ETV Bharat / state

शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर एसपी ने की बैठक, कहा- नहीं करेंगे बर्दाश्त, हर हाल में शहर होगा अतिक्रमण मुक्त - डेहरी शहर में अतिक्रमण

डेहरी शहर में अतिक्रमण (Encroachment In Dehri) हटाने को लेकर एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों समेत दुकानदारों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक का मकसद लोगों को अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाना है.

अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक
अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:59 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी शहर में लाइलाज बनी अतिक्रमण ( Encroachment In Rohtas ) की समस्या को लेकर अब जिले के एसपी आशीष भारती ने खुद पहल करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शहर के गांधी आश्रम में स्थानीय दुकानदारों, ठेला चालकों सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आहूत की गई. आयोजित बैठक में एसपी ने दो टूक में कहा कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, डीएम को जांच का आदेश

इस बैठक में अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए एसपी ने लोगों से सलाह मांगी. इसके साथ ही बारी-बारी से लोगों को सुना. शहर के सभी लोगों ने कहा कि वे लोग शहर में लगने वाले जाम से त्रस्त है. ठेले वाले डिवाइडर के दोनों तरफ ठेला लगा देते हैं. जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं फुटपाथी दुकानदार का कहना था कि वेन्डर जोन बनाने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन अब तक नहीं बना.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण.. लाठीचार्ज और मौत के बाद बवाल, DM से मिला प्रतिनिधिमंडल

शहर में अतिक्रमण की समस्या काफी गंभीर है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन, प्रबुद्ध नागरिकों व आम जनों के बीच बैठक की गई. बैठक का मकसद लोगों को अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाना है. पुलिस प्रशासन की तरफ खास प्लानिंग की गई है. इस प्लान के तहत शहर की सड़कों पर जो अतिक्रमण और जाम की समस्या लगातार बनी रहती है उससे आम जनों को निजात दिलाई जाएगी. -आशीष भारती, एसपी

एसपी आशीष भारती ने दो टूक ने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान यह भी सुनिश्चित की जाएगी कि जिनकी फुटपाथ पर दुकानें लगाने से आजीविका चलती है, वैसे लोगों को बाधित नहीं किया जाएगा. साथ ही उनके पुर्नवास की व्यवस्था की जाएगी. एसपी ने सड़क के दोनों किनारे ठेले लगाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की गली मोहल्ले में घूम-घूमकर फल व सब्जियां बेचे सड़क पर ठेले न लगाएं, वरना पुलिस प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी शहर में लाइलाज बनी अतिक्रमण ( Encroachment In Rohtas ) की समस्या को लेकर अब जिले के एसपी आशीष भारती ने खुद पहल करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शहर के गांधी आश्रम में स्थानीय दुकानदारों, ठेला चालकों सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आहूत की गई. आयोजित बैठक में एसपी ने दो टूक में कहा कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, डीएम को जांच का आदेश

इस बैठक में अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए एसपी ने लोगों से सलाह मांगी. इसके साथ ही बारी-बारी से लोगों को सुना. शहर के सभी लोगों ने कहा कि वे लोग शहर में लगने वाले जाम से त्रस्त है. ठेले वाले डिवाइडर के दोनों तरफ ठेला लगा देते हैं. जिस कारण जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं फुटपाथी दुकानदार का कहना था कि वेन्डर जोन बनाने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन अब तक नहीं बना.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण.. लाठीचार्ज और मौत के बाद बवाल, DM से मिला प्रतिनिधिमंडल

शहर में अतिक्रमण की समस्या काफी गंभीर है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन, प्रबुद्ध नागरिकों व आम जनों के बीच बैठक की गई. बैठक का मकसद लोगों को अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाना है. पुलिस प्रशासन की तरफ खास प्लानिंग की गई है. इस प्लान के तहत शहर की सड़कों पर जो अतिक्रमण और जाम की समस्या लगातार बनी रहती है उससे आम जनों को निजात दिलाई जाएगी. -आशीष भारती, एसपी

एसपी आशीष भारती ने दो टूक ने कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान यह भी सुनिश्चित की जाएगी कि जिनकी फुटपाथ पर दुकानें लगाने से आजीविका चलती है, वैसे लोगों को बाधित नहीं किया जाएगा. साथ ही उनके पुर्नवास की व्यवस्था की जाएगी. एसपी ने सड़क के दोनों किनारे ठेले लगाने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की गली मोहल्ले में घूम-घूमकर फल व सब्जियां बेचे सड़क पर ठेले न लगाएं, वरना पुलिस प्रशासन कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.