रोहतास: जिल में लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर रोहतास पुलिस सख्त है. ऐसे में जिले के एसपी आशीष भारती खुद दल-बल के साथ जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर उतरे. इस दौरान उन्होंने वी-मार्ट को खुला पाया तो अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक रोहतास ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सासाराम, अनुमंडल दंडाधिकारी सासाराम और अन्य पुलिस पदाधिकारियों और बल के साथ सासाराम शहर में फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही वाहन चेकिंग और मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में पाया गया कि V-Mart का शटर आधा गिरा कर नियमों के विपरीत आज दुकान खोल कर बिक्री किया जा रहा था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: डॉक्टरों पर टिप्पणी को लेकर योगगुरु रामदेव पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, 7 जून को सुनवाई
वहीं, एसपी ने सभी लोगों से अपील की कि अपने परिवार की सुरक्षा हेतु कोरोना से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों और नियमों का सख्ती से पालन करें. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. भीड़ भाड़ में ना जाएं.
व्यवसायियों से एसपी की अपील
पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया कि निर्धारित समयावधि तक ही दुकान को खोलें. सभी के सहयोग से ‘कोरोना हारेगा रोहतास जीतेगा’.