रोहतास: दीपावली की पूर्व संध्या पर रोहतास के एसपी आशीष भारती ने आज जिला मुख्यालय सासाराम में फ्लैग मार्च (Flag March in Sasaram) किया. इस दौरान नगर थाना की पुलिस सहित काफी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवान उनके साथ मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: 24 घंटे में होगा 2.74 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन का भुगतान, राशि जारी
दरअसल, एसपी ने सासाराम के धर्मशाला चौक पोस्ट ऑफिस चौराहा, नवरत्न बाजार, जानी बाजार, बस्ती मोड़ सहित विभिन्न बाजारों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. साथ ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने अपील किया कि लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपावली का उत्सव मनाएं. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें.
एसपी आशीष भारती ने कहा कि त्योहार के दिनों में पुलिसकर्मी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस दौरान उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
गौरतलब है कि जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दरिहट इलाके में धनतेरस की रात दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान स्वर्ण व्यवसायी पिता पुत्र को लूट का विरोध करने पर गोली मार दी थी. इस दौरान अपराधियों ने ज्वेलरी से भरा बैग ले कर फरार हो गए थे. हालांकि, इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है.
यह भी पढ़ें - नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर, सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट