रोहतासः जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के ओपीडी विभाग में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
भारी संख्या में जुटते हैं मरीज
जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले के बाद भी अस्पताल प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. मरीजों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है. जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल होने के कारण यहां मरीजों की भीड़ लगती है. सुबह से ही मरीज पहुंचने लगते है. ओपीडी में लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. जहां मरीज या उनके परिजन एक दूसरे में सट-सट कर खडा हो रहे हैं.
कोरोना का बढ़ रहा प्रकोप
बता दें कि जिले में कोरोना वयारस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. आए दिन नए मरीज इसकी चपेट में आ रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे है. लेकिन जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ही इसका पालन नहीं कराया जा रहा है.