रोहतासः सदर अस्पताल में स्वछता अभियान का हाल-बेहाल है. गौरतलब है कि अस्पताल में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से यहां पूरे अस्पताल परिसर में गंदे नाली का पानी लगा हुआ है. ऐसे में इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.
मरीज को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने के लिए गंदे नाले के पानी से होकर जाना पड़ता है. वहीं, अस्पताल के मुख्य गेट पर भी नाली का गंदा पानी लगा हुआ है. ऐसे में ना तो यहां डॉक्टर सुरक्षित है और ना ही इलाज कराने आए मरीज.
'नहीं हुआ सामाधान'
मामले में अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि यह समस्या कई सालों से लगातार बनी हुई है. इसको लेकर कई बार जिलाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक को पत्र लिखा गया. लेकिन नेता और अधिकारियों की ओर से समस्या से निपटने के लिए अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
आपको बता दें कि पिछले दिनों शहर में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के बाद पूरा शहर गंदगी में तब्दील हो चुका है. नतीजा सदर अस्पताल भी इस गंदे नाली के पानी के चपेट में आ गया है. जिससे पूरे परिसर में गंदे नाली का पानी समा गया है.