रोहतास: बिहार के रोहतास में संझौली थाना अंतर्गत बक्सर कैनाल के अमैठी लख के पास अज्ञात बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी को गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधी क्षेत्रीय अधिकारी के बैग को लेकर चंपत हो गए. बैग में करीब 60 हजार रुपए होने की बात बताई जा रही हैं.
मृतक ऋषि कुमार 25 वर्ष भोजपुर जिले के चांदी थाना के भदवर ग्राम के योगेंद्र राय का पुत्र बताए जा रहे है. जो भारत फाइनेंस कंपनी नोखा में क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि गावों में मीटिंग कर प्रतिदिन की तरह वे नोखा लौट रहे थे. उनके पास फाइनेंस के कलेक्शन का करीब 60-65 हजार रुपए भी था.
पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार अपराधी उनसे रुपए छीनने लगे. जिसका विरोध किए जाने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और पैसों का बैग लेकर चंपत हो गए. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
''घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. हत्या में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है''- शंभु कुमार, थानाध्यक्ष