रोहतासः सासाराम का सदर अस्पताल इन दिनों रामभरोसे चलने को मजबूर है. अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहते. जिस कारण अस्पताल में मरीजों को इलाज नहीं हो पा रहा है. वहीं इससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सदर अस्पताल में डाक्टरों की कमी
गौरतलब है कि सासाराम के सदर अस्पताल के वार्ड नंबर 3 में आंख के मरीज को देखने के लिए डॉ. केएन तिवारी का ड्यूटी लगी थी. लेकिन डॉक्टर केएन तिवारी अपनी ड्यूटी पर नहीं थे. वहीं मौके पर पहुंचे ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब इसकी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने सिविल सर्जन को फोन किया. लेकिन सिविल सर्जन ने मीटिंग में होने की बात कहकर फोन काट दिया.
मरीजों को हो रही दिक्कत
संवाददाता ने जब उपाधीक्षक डॉ केएन तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के ना होने की वजह से सारी जिम्मेदारी उन पर ही आ जाती है. ऐसे में वे किसी कार्य से बाहर गए हुए थे. जिससे वह अपने विभाग में मरीज को देखने में असमर्थ थे. वहीं उन्होंने कहा कि आंख विभाग में एक ही डॉक्टर है और वह भी संविदा पर है. ऐसे में विभाग में डॉक्टरों की भारी कमी होने की वजह से मरीजों का इलाज सही तरीके से नहीं हो पा रहा है.
नहीं हो रहा मरीजों का इलाज
गौरतलब है कि सासाराम सदर अस्पताल की व्यवस्था प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. ऐसे में उन गरीबों का आखिर इलाज कहां होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.