ETV Bharat / state

रोहतास: 2 महीने बाद धर्मशाला रोड में लौटी रौनक, DM ने कुछ दुकानों को खोलने का दिया आदेश - दुकान खोलने का आदेश जारी

जिला प्रशासन ने शहर के धर्मशाला रोड स्थित कपड़े सहित कई जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद लोग अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे.

धर्मशाला रोड स्थित दुकाने खुली
धर्मशाला रोड स्थित दुकाने खुली
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:37 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय के सासाराम में तकरीबन 2 महीने के बाद जिला प्रशासन के आदेश से कपड़े और कॉस्मेटिक की दुकानें खोली गई. इस दौरान ईद के पर्व को लेकर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने शहर के चुनिंदा जगहों पर दुकान खोलने की इजाजत दी है. जिसमें कॉस्मेटिक की दुकान से लेकर कपड़ों की दुकानें 27 मई तक खुली रहेंगी. इस दौरान सासाराम के कंटेनमेंट जोन में अभी भी दुकानें बंद रहेंगी.

धर्मशाला रोड स्थित दुकानें खुली
वहीं, शहर का सबसे पुराना इलाका गोला मार्केट भी कंटेनमेंट जोन में होने के कारण यहां सब कुछ बंद है. लेकिन प्रशासन ने शहर के धर्मशाला रोड स्थित कपड़े सहित कई जरूरी सामानों की दुकान खोलने का आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद लोग अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी साफ देखी जा रही थी. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण ग्राहक दुकानों पर काफी कम संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं, कुछ शर्तों के साथ कई दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया गया है.

rohtas
धर्मशाला रोड स्थित दुकानें खुली

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
कपड़ा दुकानदार ने बताया कि जिला प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दुकानों को लगातार खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. जिससे दुकानदार आर्थिक तंगी से उभर सके. बता दें कि ईद को लेकर कई दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है. बहरहाल शहर के कई हिस्सों में दुकान खुलने के बाद थोड़ी रौनक लौटी है. तो वहीं दुकानदार अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराते हुए दुकानदारी कर रहे हैं.

रोहतास: जिला मुख्यालय के सासाराम में तकरीबन 2 महीने के बाद जिला प्रशासन के आदेश से कपड़े और कॉस्मेटिक की दुकानें खोली गई. इस दौरान ईद के पर्व को लेकर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने शहर के चुनिंदा जगहों पर दुकान खोलने की इजाजत दी है. जिसमें कॉस्मेटिक की दुकान से लेकर कपड़ों की दुकानें 27 मई तक खुली रहेंगी. इस दौरान सासाराम के कंटेनमेंट जोन में अभी भी दुकानें बंद रहेंगी.

धर्मशाला रोड स्थित दुकानें खुली
वहीं, शहर का सबसे पुराना इलाका गोला मार्केट भी कंटेनमेंट जोन में होने के कारण यहां सब कुछ बंद है. लेकिन प्रशासन ने शहर के धर्मशाला रोड स्थित कपड़े सहित कई जरूरी सामानों की दुकान खोलने का आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद लोग अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी साफ देखी जा रही थी. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण ग्राहक दुकानों पर काफी कम संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं, कुछ शर्तों के साथ कई दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया गया है.

rohtas
धर्मशाला रोड स्थित दुकानें खुली

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
कपड़ा दुकानदार ने बताया कि जिला प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दुकानों को लगातार खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. जिससे दुकानदार आर्थिक तंगी से उभर सके. बता दें कि ईद को लेकर कई दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है. बहरहाल शहर के कई हिस्सों में दुकान खुलने के बाद थोड़ी रौनक लौटी है. तो वहीं दुकानदार अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराते हुए दुकानदारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.