रोहतास: जिले में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको देखते हुए आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से एहतियातन सासाराम के ऐतिहासिक शेरशाह मकबरा परिसर को आगामी 15 मई तक के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर यात्री उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, स्थिति चिंताजनक
पूरी तरह से रोक
दरअसल जिला मुख्यालय सासाराम स्थित शेरशाह मकबरा परिसर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया है. किसी भी पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वहीं आस-पास के स्थानीय लोगों के घूमने-फिरने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जान खतरे में डाल कर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, घंटों पहनना पड़ रहा पीपीई कीट
दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि लगातार जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा यह कदम उठाया गया है. रोहतास जिला में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर एहतियातन यह कार्रवाई की गई है. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि मकबरा के आसपास रोजी-रोटी चलाने वाले फुटपाथ दुकानदारों के सामने समस्या आ गई है.