रोहतास: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में अस्पतालों की सुरक्षा ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्ड भी इन दिनों खासा परेशान हैं. ऐसे में पिछले 16 महीने से वेतन की मार झेल रहे सुरक्षा गार्डों का मंगलवार को सब्र का बांध टूट गया. नाराज लोगों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया और जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग की.
सुरक्षा गार्ड की बढ़ी मुश्किलें
लॉकडाउन ने कोरोना काल में भी विभिन्न अस्पतालों की सुरक्षा की कमान संभाल रहे सुरक्षा गार्डों की मुश्किलें बढ़ा दी है. लिहाजा पिछले 16 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने सासाराम के सिविल सर्जन कार्यालय में प्रदर्शन किया.
16 महीनों से नहीं मिला वेतन
जिले के अलग-अलग अस्पतालों में तैनात सुरक्षा गार्ड्स की माने तो, इन्हें पिछले 16 महीनों से वेतन नहीं मिला है. बिना वेतन के ही एक साल से अधिक हो गए हैं. इसके बावजूद वो लोग ड्यूटी कर रहे हैं. इनका कहना है कि अब स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. कोई उपाय नहीं सूझा, तो अंत में सिविल सर्जन के पास गुहार लगाने पहुंचे हैं.
आंदोलन करने की चेतावनी
नासरीगंज, चेनारी और शिवसागर के अस्पतालों के सुरक्षा गार्डों ने बताया कि कोरोना के समय सभी को अधिक से अधिक पैसे सरकार दे रही है. लेकिन उन लोगों के बकाए वेतन का ही भुगतान नहीं हो पा रहा है. ऐसे में समस्या हो रही है. साथ ही परिवार का पेट पालना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो लॉकडाउन के बाद आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.