रोहतास: सरकारी बजट में भी शिक्षा के नाम पर काफी खर्च करने की बात कही जाती है. लेकिन इन सबके बावजूद बिहार में शिक्षा का स्तर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. जिला मुख्यालय के शिवसागर के सोनहर मिडिल स्कूल का भवन जर्जर हालत में है, जिसके कारण वहां के बच्चे भय के माहौल में पढ़ने को मजबूर हैं. लेकिन प्रशासन को इसकी परवाह नहीं है.
जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं छात्र
बिहार सरकार का ये स्कूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. लेकिन इसकी परवाह ना तो स्कूल प्रशासन को है और ना ही शिक्षा विभाग के किसी आलाधिकारी को. जर्जर हो चुके स्कूल की बिल्डिंग में कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.
शिकायत करने पर भी प्रशासन कर रहा नजरअंदाज
लगभग तीस साल पुराना यह बिल्डिंग आज अपना वजूद खो रहा है. इस बारे में जब स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दी जा चुकी है. लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि लिखित शिकायत में बिल्डिंग को ध्वस्त करने की मांग की गई है. लेकिन अब तक बिल्डिंग इसी जर्जर हालात में खड़ी है.
शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता को दी गई जानकारी
वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि जर्जर स्कूल के भवन के बारे में जानकारी मिली है. फिलहाल उसकी जांच के लिए सर्व शिक्षा अभियान के सहायक को लिखित शिकायत पत्र भेजा गया है और इस जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन बनाना की मांग की गई है.