ETV Bharat / state

भाजपा धीरे धीरे खत्म करना चाहती आरक्षण: मुकेश सहनी - विकासशील इंसान पार्टी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार को कहा कि भाजपा धीरे -धीरे आरक्षण को खत्म करना चाहती है, ऐसे में पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा ने आरक्षण के नाम पर चुनाव पर रोक लगवा दी और इसका आरोप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगा दिया गया.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:50 PM IST

भभुआ: मुकेश सहनी ने सोमवार को भभुआ में अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री जरूर हैं लेकिन उनके आका राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) हैं. भाजपा उसके ही इशारे पर चलती है. आरएसएस की ओर से जो कहा जाता है वहीं भाजपा करती है. सहनी ने कहा कि बिहार के कुढ़नी विधानसभा में चुनाव होने वाला है. महागठबंधन की ओर से चुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम तय कर दिया गया, लेकिन अब तक भाजपा की ओर से कोई भी प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सियासत तेज, बीजेपी-महागठबंधन दोनों भर रहे जीत का दंभ

विधायकों को तोड़ लियाः उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी पिछडे़ और निषाद के बच्चे को आगे बढ़ना नहीं देखना चाहती. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की बात मान लेता और पार्टी का विलय भाजपा में कर देता तो उनके चार विधायक भी साथ रहते और वे भी मंत्री बने रहते. लेकिन, निषादों के आरक्षण की मांग करने पर उनके विधायकों को तोड़ लिया गया और उन्हें मंत्री पद से भी हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर वे समर्थन नहीं देते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री भी नहीं बनते. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान आरक्षण देने का आश्वासन तो देती है लेकिन लेकिन समय आने पर कुछ नहीं कर पाती. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान कई वादे किए लेकिन अब तक न लोगों को रोजगार मिल रहा है न खाते में 15 लाख रुपये आए.

इसे भी पढ़ेंः शाहनवाज बोले-'कुढ़नी में RJD डर गया इसलिए JDU को दे दिया सीट'

जातीय जनगणना कराने की मांगः सहनी ने कहा कि सामान्य लोगों को आरक्षण दे दिया, लेकिन हमें वंचित रखा गया. उन्होंने देश में जातीय जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या हो उतना आराक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भी डर रहता है कि पिछडे़ का कोई बेटा उपमुख्यमंत्री बन जाएगा और फिर मुख्यमंत्री की दावेदारी कर देगा, इस कारण वे भी लिफ्ट नहीं देते. उन्होंने लोगों से किसी के साथ गद्दारी नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि हमलोग किसी के साथ गद्दारी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम मेहनत करने वाले हैं लेकिन हम आगे नहीं बढ़ पा रहे लेकिन हमसे मेहनत कराने वाले आगे बढ़ रहे हैं.

भभुआ: मुकेश सहनी ने सोमवार को भभुआ में अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री जरूर हैं लेकिन उनके आका राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) हैं. भाजपा उसके ही इशारे पर चलती है. आरएसएस की ओर से जो कहा जाता है वहीं भाजपा करती है. सहनी ने कहा कि बिहार के कुढ़नी विधानसभा में चुनाव होने वाला है. महागठबंधन की ओर से चुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम तय कर दिया गया, लेकिन अब तक भाजपा की ओर से कोई भी प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सियासत तेज, बीजेपी-महागठबंधन दोनों भर रहे जीत का दंभ

विधायकों को तोड़ लियाः उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी पिछडे़ और निषाद के बच्चे को आगे बढ़ना नहीं देखना चाहती. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की बात मान लेता और पार्टी का विलय भाजपा में कर देता तो उनके चार विधायक भी साथ रहते और वे भी मंत्री बने रहते. लेकिन, निषादों के आरक्षण की मांग करने पर उनके विधायकों को तोड़ लिया गया और उन्हें मंत्री पद से भी हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर वे समर्थन नहीं देते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री भी नहीं बनते. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के दौरान आरक्षण देने का आश्वासन तो देती है लेकिन लेकिन समय आने पर कुछ नहीं कर पाती. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान कई वादे किए लेकिन अब तक न लोगों को रोजगार मिल रहा है न खाते में 15 लाख रुपये आए.

इसे भी पढ़ेंः शाहनवाज बोले-'कुढ़नी में RJD डर गया इसलिए JDU को दे दिया सीट'

जातीय जनगणना कराने की मांगः सहनी ने कहा कि सामान्य लोगों को आरक्षण दे दिया, लेकिन हमें वंचित रखा गया. उन्होंने देश में जातीय जनगणना कराने की मांग करते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या हो उतना आराक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भी डर रहता है कि पिछडे़ का कोई बेटा उपमुख्यमंत्री बन जाएगा और फिर मुख्यमंत्री की दावेदारी कर देगा, इस कारण वे भी लिफ्ट नहीं देते. उन्होंने लोगों से किसी के साथ गद्दारी नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि हमलोग किसी के साथ गद्दारी नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि हम मेहनत करने वाले हैं लेकिन हम आगे नहीं बढ़ पा रहे लेकिन हमसे मेहनत कराने वाले आगे बढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.