सासाराम : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अंशुल अभिजीत (Congress National Spokesperson Dr. Anshul Abhijit) ने बुधवार को सासाराम में पूरे बिहार में विपक्षी नेताओं के खिलाफ चल रही सीबीआई और ईडी की छापेमारी (CBI and ED raid in Bihar) को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि जिस तरह से केंद्र की सरकार विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है, यह चिंता की बात है. बिहार में अचानक सत्ता से बेदखल होने पर केंद्र की सरकार बौखला गई है. ऐसी परिस्थिति में वह बदले की कार्रवाई कर रही है. लेकिन, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार के ऐसे कारनामों के लिए पहले से ही तैयार हैं.
ये भी पढ़ें :- CBI ED के सवाल पर CM नीतीश बोले, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे तो जनता सबक सिखाएगी
संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर कोई आश्चर्य नहीं : डॉ. अंशुल अभिजीत ने कहा कि उन्हें कोई आश्चर्य नहीं है कि केंद्र की सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पहले से ही अपने विपक्षियों को टारगेट करने के लिए सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करती रही है. ऐसे में जनता के सहयोग से तमाम विपक्षी दल सरकार के इस एजेंडा का पुरजोर विरोध करेंगे. विपक्ष के नेता कहीं से भी डरने वाले नहीं हैं. इन तमाम मुद्दों को जनता बखूबी देख रही है. आने वाले समय में केंद्र की सरकार को जनता जबाब देगी.
सुबह से ही जारी है आरजेडी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी: बता दें कि डॉ. अंशुल ने पूरे प्रदेश में विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर चल रही सीबीआई और ईडी की छापामारी को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि जिस तरह से केंद्र की सरकार विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है. यह चिंतनीय है. बता दें कि बुधवार को तड़के से ही आरजेडी के कई नेताओं के ठिकाने पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी चल रही है, जिसे लेकर प्रदेश की राजनीतिक भी गर्म हो गई है. राजद नेताओं ने यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर होने का आरोप लगाते हुए जानबूझकर परेशान करने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें :-बिहार के सासाराम में ED का छापा, झारखंड के किंगपिन प्रेम प्रकाश के आवास पर चल रही है रेड
''बिहार नहीं मानेगा. एक नई एकता का सृजन हुआ है. बिहार से एक नए परिवर्तन की शुरुआत हुई है. ईडी चाहे जितना लगा दें हम मानेंगे नहीं. ये चाहते हैं कि देश में विपक्ष हो ही नहीं. इसके लिए षडयंत्र इनकी आदत है और ये आदत से मजबूर हैं.''
-डॉ. अंशुल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता