रोहतास: जिले में कोरोना वायरस के 52 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. लेकिन पिछले 2 दिनों से जिले में एक भी नया करोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. छह कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर भी जा चुके हैं. वहीं जिला मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे शहर को सेनेटाइज कराया जा रहा है.
नगर परिषद युद्ध स्तर पर कई इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम कर रहा है. मंगलवार को शहर के चौखंडी रोड, करन सराय, एवं कबीरगंज इलाके के तमाम घरों को बड़े वाहन से सेनेटाइज किया गया. बता दें कि, सासाराम रेड जोन घोषित हो चुका है. जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. कई जगहों पर पुलिस निगरानी भी कर रही है ताकि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा सके.
नगर परिषद के कर्मी कर रहे तत्परता से काम
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन सभी इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम करा रही है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर परिषद के सभी कर्मी पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं.