रोहतास : सीबीएसई बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट (CBSE 10th Result) जारी होने के बाद गड़बड़ी को लेकर कई इलाकों से हंगामे की खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में रोहतास जिले के डेहरी में भी स्कूल के अंदर घुसकर छात्रों ने जमकर बवाल काटा. स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- CBSE 10th के रिजल्ट में कुछ तो गड़बड़ है! मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन करने सड़क पर उतरी छात्राएं
दरअसल, जिले के डेहरी स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल में पहुंचे छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. छात्रों व अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन अपने चहेते लोगों को टॉप किया है. जो छात्र पढ़ने में कमजोर थे उन्हें 90 प्रतिशत मार्क्स दिया गया और जो छात्र पढ़ने में ठीक थे उनके रिजल्ट में गड़बड़ी कर दी गई.
ऐसे में छात्रों ने मांग की है कि सीबीएसई बोर्ड के द्वारा हम लोगों का टेस्ट ले लिया जाए. जिसके बाद पता चल जाएगा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा कितनी गड़बड़ी की गई है.
छात्र छात्राओं ने कहा कि जब तक स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं मिलेगा तब तक वहां से यह लोग नहीं हटेंगे. बता दें कि स्कूल में छात्र-छात्राओं ने तकरीबन 3 घंटे तक जमकर बवाल काटा. छात्रों के गर्म तेवर को देखते हुए विद्यालय में मौजूद शिक्षक भाग खड़े हुए. हालांकि इस संबंध में जब विद्यालय प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो कोई भी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result: पैसा लाओ नंबर पाओ! प्रिंसिपल का Audio Viral होने के बाद बवाल
गौरतलब है कि गुरुवार को डालमियानगर मॉडल स्कूल में भी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया था. जहां मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम को भी बुलानी पड़ी थी. तब जाकर समझाने बुझाने के बाद छात्र वापस लौटने को तैयार हुए.