ETV Bharat / state

बीवी ने शौहर की दूसरी शादी का किया विरोध तो फोन पर बोल दिया- 'तलाक.. तलाक.. तलाक'

बिहार के रोहतास जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार पत्नी ने पति की दूसरी शादी का विरोध किया था. इसके बाद शौहर ने तलाक दे दिया. पीड़िता ने इस सबंध में महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

तलाक
तलाक
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 9:41 PM IST

रोहतास: तीन तलाक को लेकर देश में कड़ा कानून बनने के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहा. मामला बिहार के रोहतास जिले का है, जहां तीन तलाक का मामला सामने (triple talaq case in rohtas) आया है. जानकारी के अनुसार पत्नी ने पति की दूसरी शादी का विरोध किया था. शौहर ने फोन पर तलाक तलाक तलाक कह डाला. पीड़िता ने इस सबंध में महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के आवेदन पर महिला थाने की पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में किसान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम



पैसे की डिमांड: तरन्नुम बताती है कि उसके पति ने दूसरी शादी तक कर ली है. वही दूसरी लड़कियों के साथ भी अवैध संबंध बनाकर रखा है. शादी के बाद उसे वह रांची ले कर गया था, तभी उसे इन बातों का पता चला. पीड़िता ने आरोप लगाया कि 10 दिन पहले उसका शौहर ने पैसे की डिमांड की. जब घरवालों ने देने से मना कर दिया तो भला बुरा कह प्रातड़ित करने लगा. उसे किसी तरह पता चला कि अब भी उसकी गैर लड़कियों से सम्बंध है जब उसने विरोध किया तो वह वह आपे से बाहर हो गया और तलाक तलाक तलाक बोल दिया.

थाने में दी आवेदनः पीड़िता ने बताया कि शौहर के इस कदम से वह हैरान रह गई. उसकी 5 साल की बेटी है. अब दोनों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. इस बाबत तरन्नुम ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले पर महिला थाने की थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल से जब बात की गई उन्होंने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में शराबियों माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल, 82 पर FIR

2014 में हुई थी शादीः महिला थाने में दिए आवेदन के मुताबिक सासाराम के नूरगंज की रहने वाली तरन्नुम की शादी 30 मई 2014 को डेहरी के नील कोठी के रहने वाले शोएब उर्फ मिंटू के साथ हुई थी. पीड़िता की मानें तो शादी के बाद से ही पति के द्वारा पैसे की डिमांड की जाती थी. पहले तो तरन्नुम के घर वालों ने दामाद की जरूरत समझ कुछ पैसे दिये. फिर उसके बाद बार बार उसके द्वारा रुपए की डिमांड किये जाने पर तरन्नुम के घरवालों ने मना कर दिया. जिसे लेकर शोएब पत्नी को प्रताड़ित करने लगा.

रोहतास: तीन तलाक को लेकर देश में कड़ा कानून बनने के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहा. मामला बिहार के रोहतास जिले का है, जहां तीन तलाक का मामला सामने (triple talaq case in rohtas) आया है. जानकारी के अनुसार पत्नी ने पति की दूसरी शादी का विरोध किया था. शौहर ने फोन पर तलाक तलाक तलाक कह डाला. पीड़िता ने इस सबंध में महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के आवेदन पर महिला थाने की पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में किसान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम



पैसे की डिमांड: तरन्नुम बताती है कि उसके पति ने दूसरी शादी तक कर ली है. वही दूसरी लड़कियों के साथ भी अवैध संबंध बनाकर रखा है. शादी के बाद उसे वह रांची ले कर गया था, तभी उसे इन बातों का पता चला. पीड़िता ने आरोप लगाया कि 10 दिन पहले उसका शौहर ने पैसे की डिमांड की. जब घरवालों ने देने से मना कर दिया तो भला बुरा कह प्रातड़ित करने लगा. उसे किसी तरह पता चला कि अब भी उसकी गैर लड़कियों से सम्बंध है जब उसने विरोध किया तो वह वह आपे से बाहर हो गया और तलाक तलाक तलाक बोल दिया.

थाने में दी आवेदनः पीड़िता ने बताया कि शौहर के इस कदम से वह हैरान रह गई. उसकी 5 साल की बेटी है. अब दोनों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. इस बाबत तरन्नुम ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले पर महिला थाने की थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल से जब बात की गई उन्होंने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में शराबियों माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल, 82 पर FIR

2014 में हुई थी शादीः महिला थाने में दिए आवेदन के मुताबिक सासाराम के नूरगंज की रहने वाली तरन्नुम की शादी 30 मई 2014 को डेहरी के नील कोठी के रहने वाले शोएब उर्फ मिंटू के साथ हुई थी. पीड़िता की मानें तो शादी के बाद से ही पति के द्वारा पैसे की डिमांड की जाती थी. पहले तो तरन्नुम के घर वालों ने दामाद की जरूरत समझ कुछ पैसे दिये. फिर उसके बाद बार बार उसके द्वारा रुपए की डिमांड किये जाने पर तरन्नुम के घरवालों ने मना कर दिया. जिसे लेकर शोएब पत्नी को प्रताड़ित करने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.