रोहतास: बिहार के रोहतास के दिनारा प्रखंड के मार्केटिंग अफसर प्रदीप कुमार पटेल रात के अंधेरे में जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जांच करने पहुंचे थे. इसी दौरान पीडीएस डीलर और स्थानीय ग्रामीणों ने एमओ को घेर लिया. आपूर्ति पदाधिकारी यानी MO पर आरोप लगा कि वे पीडीएस डीलर से कमीशन की मांग (MO Accused For Commission In Rohtas ) कर रहे थे. इस पूरे घटना का एक वीडिया भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: VIDEO : मुंगेर में बन रही हैं हाथ से उखड़ने वाली सड़क, देखिए VIRAL VIDEO
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो दिनारा प्रखंड के महरोढ गांव का है. वीडियो में दावा किया जा रहा कि दिनारा प्रखंड के एमओ प्रदीप कुमार पटेल रात के अंधेरे में जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर जांच करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने गांव के पीडीएस डीलर से कमीशन की मांग की. जिसके बाद पीडीएस डीलर शोर मचाने लगा. वीडियो में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी दिखाई पड़ रही है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
वायरल वीडियो में क्या है: वायरल वीडियो में जो शख्स कोट-टाई में दिख रहा है, वह दिनारा का एमओ है. बताया जाता है कि वे शुक्रवार की रात महरोढ गांव में विकास कुमार पांडे नाम के पीडीएस दुकानदार के पास जांच करने पहुंचे थे. लेकिन रात और सर्दी होने के कारण दुकानदार ने जांच कराने से इंकार कर देता है. इसी बीच स्थानीय ग्रामीण भी इकट्ठा हो जाते हैं और अधिकारी पर कमीशन और घूसखोरी का आरोप लगाते हुए बदसलूकी करने लगते हैं. इस परिस्थिति में बचने के लिए एमओ अपनी गाड़ी से बैठकर निकलना चाहते है. लेकिन ग्रामीण उन्हें घेरकर जाने नहीं देते है. मामले की शिकायत करायी गयी है.
एमओ के खिलाफ शिकायत: इस मामले को लेकर संबंधित जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की है. पीडीएस डीलरों ने आवेदन देकर एमओ पर रात में जांच के नाम पर पहुंचकर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.