अपराध हुई तो SHO पर होगी कार्रवाई, पुलिस अधिकारी खुद तय करें कैसे अपराध रूकेगा, क्राइम मीटिंग में SP बोले - Rohtas SP Vineet Kumar
रोहतास में क्राइम मीटिंग में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि अपराध हुई तो SHO पर कार्रवाई होगी. अपराध पर लगाम कैसे लगे पुलिस पदाधिकार खुद तय करें. कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. पढ़ें पूरी खबर.
Published : Dec 4, 2023, 8:30 PM IST
रोहतास: बिहार के रोहतास में क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर हर माह होने वाले क्राइम मीटिंग को लेकर इस बार एसपी के तेवर सख्त दिखे. क्राइम कंट्रोल की कवायद को लेकर बैठक के दौरान एसपी विनीत कुमार ने सख्त हिदायत दी. उन्होंने कहा कि जिले में हर हाल में क्राइम पर कंट्रोल होना चाहिए. पुलिसकर्मी यह खुद तय करें कि उनके थाना क्षेत्र कैसे अपराध मुक्त हो. इसमें कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी बख्से नहीं जाएंगे. इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी तत्परता से कार्य करें.
रोहतास क्राइम मीटिंग में एसपी ने लगाई फटकार: बैठक के दौरान एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से बारी-बारी से थाना वार, अंचल वार व अनुमंडल वार कांडों की समीक्षा की. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त के साथ-साथ, रोको-टोको अभियान, असामाजिक तत्वों व अपराध कर्मियों पर कड़ी निगाह रखें. जेल से छूटे अपराधियों और शराब से जुड़े कारोबारियों की सूची तैयार कर सख्त से सख्त कारवाई करें. बैठक में डेहरी एसडीपीओ विनीता सिन्हा, सासाराम व बिक्रमगंज एसडीपीओ, इंस्पेक्टर समेत जिले के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
अपराध हुई तो थानाध्यक्ष जवाबदेह होंगे: कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित शराब बंदी कानून को सफल बनाने को लेकर हर संभव कार्रवाई और उपाय होनी चाहिए. यदि किसी भी थाना क्षेत्र में अपराध में वृद्धि हुई तो थानाध्यक्ष जवाबदेह होंगे. एसपी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक मैत्रीय संबंध स्थापित कर पुलिस का सकारात्मक चेहरा दिखे. कांड के अनुसंधान या निष्पादन में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. थाना स्तर पर सूत्र मजबूत कर अपराध व अपराधियों के खिलाफ नियमित कार्रवाई करें.
जेल से छूटे अपराध पर रखे नजर: गंभीर अपराध में जेल से छूटे अपराध कर्मियों पर नजर रखें. सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर व डीएसपी स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पुलिस गश्त व क्राइम कंट्रोल को लेकर अन्य प्रभावी कदम उठाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदार के माध्यम से थानाध्यक्ष शराब माफियाओं की सूचना एकत्र कर सख्त कारवाई करें.
"रोहतास में हर हाल में क्राइम पर कंट्रोल होना चाहिए. पुलिसकर्मी यह खुद तय करें कि उनके थाना क्षेत्र कैसे अपराध मुक्त हो. इसमें कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी बख्से नहीं जाएंगे. इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी तत्परता से कार्य करें. गंभीर अपराध में जेल से छूटे अपराध कर्मियों पर नजर रखें." -विनीत कुमार,एसपी, रोहतास
ये भी पढ़ें
Rohtas News: क्राइम कंट्रोल को लेकर एएसपी ने की क्राइम मीटिंग, लापरवाह थानाध्यक्षों की लगाई क्लास