रोहतास: बिहार में पूर्ण शारबबंदी (Liquor Ban) कानून लागू है. इसके बावजूद राज्य से अवैध शराब के कारोबार (Illegal Liquor Business) की खबरें सामने आती रहती हैं. खासकर पड़ोसी राज्यों से सटे जिलों में धड़ल्ले से शराब तस्करी (Liquor Smuggling) की जाती है. वहीं, पुलिस (Police) भी शराब तस्करी के नेटवर्क को धवस्त करने में जुटी रहती है. आये दिन शराब तस्कर और पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहता है.
ताजा मामले में जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर थाने की पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी का भंडाफोड़ किया है. रोहतास पुलिस ने 7 युवकों को 4 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास 100 लीटर देसी शराब (Country Liquor) भी जब्त की है.
यह भी पढ़ें: रोहतास: अंधेरे में खड़ी थी लग्जरी कार, पुलिस ने खोला दरवाजा तो देखकर रह गई हैरान
वाहन चेकिंग के दौरान धराए तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक बाइक से शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं. तस्करी को रोकने के लिए नगर थाने की पुलिस ने करगहर मोड़ पर वाहन चेकिंग लगाई. इस दौरान पुलिस ने 4 बाइक पर सवार 7 युवकों को पकड़ा. इन लोगों की बाइक से देसी शराब बरामद किए गए.
545 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त
मामले की जानाकारी देते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि शराब तस्करी के एक और मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अदमापुर मंडल कारा के पीछे एक ट्रक अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि ट्रक से 545 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किये गये.
कार छोड़ फरार हो गये थे अपराधी
बता दें कि कुछ दिनों पहले काराकाट थाना क्षेत्र के सुग्गीबाल से पुलिस ने गुप्त सूचना पर ब्रेजा कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया था. शराब माफिया पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर शराब और कार छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए थे.