ETV Bharat / state

रोहतास पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में किया एरिया डोमिनेशन, 29 सितंबर को पंचायत का मतदान - Area Domination of Police in Naxal area of Rohtas

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रोहतास के नक्सल प्रभावित इलाकों में 29 सितंबर को मतदान होना है. जिसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया.

नक्सल इलाके में पुलिस का एरिया डोमिनेशन
नक्सल इलाके में पुलिस का एरिया डोमिनेशन
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 9:16 PM IST

रोहतास: बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Rohtas) के दौरान 29 सितंबर को दूसरे चरण में रोहतास जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होगा. जिसे लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने इलाके में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया . जिसके तहत जिले के सीमावर्ती इलाके नक्सल प्रभावित नौहट्टा, चुटिया तथा यदुनाथपुर थाना क्षेत्र में एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन को लेकर बाइक से मार्च निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : कैमूर में दूसरे चरण का चुनावी शोर थमा, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कहा- शांतिपूर्ण मतदान चुनौती

मार्च के दौरान दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों के साथ एसपी ने गस्त किया. वहीं पहाड़ी इलाकों के कई गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की और भयमुक्त हो कर मतदान करने की अपील की. दरअसल, रोहतास एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में रोहतास थाना से लेकर नौहट्टा, चुटिया, यदुनाथपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके सोनभद्र के बॉर्डर तक यह गश्त की गई.

देखें वीडियो

बता दें कि 29 सितंबर यानी बुधवार को इस इलाके में पंचायत चुनाव होना है. कभी नक्सलियों के साए में इन प्रखंडों में सभी तरह के चुनाव प्रभावित होते थे पिछले एक दशक से यहां स्वतंत्र चुनाव हो रहे हैं. वहीं सुरक्षा के व्यापक प्रबंध को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों के साथ ही मतदान केंद्रों तक जाने वाले रास्तों पर भी सुरक्षा के प्रबंध कर रहे हैं. ऐसे में लोगों में विश्वास पैदा करने एवं अपराधियों और नक्सलियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से यह मार्च निकाला गया.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

रोहतास: बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Rohtas) के दौरान 29 सितंबर को दूसरे चरण में रोहतास जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान होगा. जिसे लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने इलाके में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया . जिसके तहत जिले के सीमावर्ती इलाके नक्सल प्रभावित नौहट्टा, चुटिया तथा यदुनाथपुर थाना क्षेत्र में एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन को लेकर बाइक से मार्च निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : कैमूर में दूसरे चरण का चुनावी शोर थमा, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, कहा- शांतिपूर्ण मतदान चुनौती

मार्च के दौरान दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों के साथ एसपी ने गस्त किया. वहीं पहाड़ी इलाकों के कई गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की और भयमुक्त हो कर मतदान करने की अपील की. दरअसल, रोहतास एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में रोहतास थाना से लेकर नौहट्टा, चुटिया, यदुनाथपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके सोनभद्र के बॉर्डर तक यह गश्त की गई.

देखें वीडियो

बता दें कि 29 सितंबर यानी बुधवार को इस इलाके में पंचायत चुनाव होना है. कभी नक्सलियों के साए में इन प्रखंडों में सभी तरह के चुनाव प्रभावित होते थे पिछले एक दशक से यहां स्वतंत्र चुनाव हो रहे हैं. वहीं सुरक्षा के व्यापक प्रबंध को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों के साथ ही मतदान केंद्रों तक जाने वाले रास्तों पर भी सुरक्षा के प्रबंध कर रहे हैं. ऐसे में लोगों में विश्वास पैदा करने एवं अपराधियों और नक्सलियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से यह मार्च निकाला गया.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.