रोहतासः बिहार सहित देश भर में आये दिन एटीएम काटक पैसों की चोरी करने मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए हरियाणा राज्य के पलवल और नुह जिले में कई अंतराज्यीय गैंग सक्रिय हैं. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर में अप्रैल 2022 में एटीएम मशीन काट कर लाखों की रुपये की चोरी के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी. एसपी ने बताया कि मामले का मास्टमाइंड को हरियाणा के पलवल जिले से वहां के क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार ( Rohtas Police Arrested ATM Cutting Inter State Gang ) किया गया है.
पढ़ें-VIDEO: शटर गिराकर 6 मिनट में ATM काटकर छू मंतर हुए चोर, देखें 25 लाख की चोरी का LIVE वीडियो
मध्यप्रदेश में घोषित है 25 हजार का इनामः रोहतास एसपी आशीष भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस कांड का मास्टरमाइंड लतीफ उर्फ लड्डू है. गैंग का मुख्य सरगना है, जो मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले का निवासी है. रोहतास के अकबरपुर में एटीएम कटिंग सहित बिहार सहित देश भर के अलग-अलग राज्यों में यह गैंग घटना को अंजाम देता था. हरियाणा क्राइम ब्रांच के सहयोग से स्पेशल टीम ने इस कांड के आरोपी को पकड़ा गया है. एसपी ने बताया लतीफ पर मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित है. वहीं यह राजस्थान सहित कई राज्यों में पूर्व में जेल जा चुका है. वहीं इस कांड में इसके साथ इसका एक और साथी था, जो दूसरे राज्य में जेल में बंद है.
बिहार में नौ से ज्याद एटीएम कटिंग के मामले दर्जः आरोपी के पास से पुलिस ने एटीएम मशीन के काटे गए दो बॉक्स और ढक्कन को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने अकबरपुर एटीएम काटने और भोजपुर जिले में अपने गैंग की संलिप्ता को स्वीकार कर लिया है. बता दें कि मामले में गिरफ्तार आरोपी ने अकबरपुर एटीएम कांड में हिस्सेदारी के रूप में दो लाख 40 हजार रुपये मिलने की बात भी स्वीकार की है. वहीं आरोपी के खिलाफ बिहार के अन्य जिलों में 9 कांड दर्ज है.
कटिंग से पहले सीसीटीवी कैमरे पर करता था कलर स्प्रे: एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस के लिए यह मामला काफी चुनौती पूर्ण था लेकिन पारंपरिक और वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से गठित स्पेशल टीम ने घटना को हल कर लिया है. जांच के दौरान जानकारी मिली कि इस घटना का तार हरियाणा जुड़ा है. इसके बाद टीम ने हरियाण पुलिस के साथ मिलक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसपी ने बताया यह लतीफ उर्फ लड्डू एटीएम में घुसने के साथ सबसे पहले अंदर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे पर कलर स्प्रे लगा देता था. ताकि उनकी कोई गतिविधि कैमरे में कैद नहीं हो. रोहतास सहित राज्य के कई सीसीटीवी में इनकी गतिविधियां कैद है.
"यह गिरोह बड़ा ही शातिर है . इसका संचालक हरियाणा के पलवल और नूंह जिले से है, जिनका मुख्य पेशा अलग-अलग राज्यों में जाकर एटीएम मशीन को काट कर रुपए चोरी करना है. यह गैंग देश के विभिन्न राज्यों में रेकी कर बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद गायब हो जाते हैं. लेकिन इस बार पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. गैंग के बाकी अपराधी जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश में छिपे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के अंदर होंगे तथा रुपए की भी बरामदगी कर ली जाएगी."-आशीष भारती, एसपी रोहतास
क्या है मामलाः रोहतास: बिहार के रोहतास जिले रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एटीएम तोड़कर लाखों रुपये की चोरी (Loot in Rohtas) कर ली थी. मुंबई एटीएम कंट्रोल रूम (Mumbai ATM Control Room) से कॉल आने के बाद चोरी की सूचना प्रशासन को मिली थी.
पढ़ें - नालंदाः 24 घंटे के भीतर SP ने किया ATM से 33 लाख की लूट का उद्भेन, 4 गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP