ETV Bharat / state

बिहार महासमर के लिए रोहतास पुलिस प्रशासन तैयार, मतदान केंद्रों पर सारी सुविधाएं बहाल - first phase election in rohtas

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. हरेक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. वहीं, सभी मतदान केंद्रों पर बिजली और पानी की व्यवस्था कर दी गई है.

Rohtas Police Administration ready for Bihar Assembly election
Rohtas Police Administration ready for Bihar Assembly election
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:49 PM IST

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ राज्य के सभी जिलों के पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है. रोहतास जिला के सभी 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में ही मतदान होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी बूथों पर बिजली और पानी की व्यवस्था है. अगर किसी मतदान केंद्र पर बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं है तो वहां मतदान के 24 घंटे पहले सारी सुविधाएं पहुंचा दी जाएगी.- पंकज दीक्षित, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी

इसके अलावा जिलाधिकारी ने चुनाव को लेकर आदर्श मतदान केंद्र बनाने की भी बात कही. साथ ही चुनाव के दौरान सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था रखने सहित निष्पक्ष चुनाव करवाने का आश्वासन दिया.

पेश है रिपोर्ट

हरेक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा. जिस पर सारी सुविधाएं रहेगी. इस मतदान केंद्र का संचालन महिला पदाधिकारी और कर्मचारी करेंगी. साथ ही मतदान में किसी भी तरीके का कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर भी तैयारियां की गई है. वहीं, कोविड-19 को देखते हुए विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को लगाया गया है ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.- पंकज दीक्षित, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी


3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ राज्य के सभी जिलों के पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है. रोहतास जिला के सभी 7 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में ही मतदान होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी बूथों पर बिजली और पानी की व्यवस्था है. अगर किसी मतदान केंद्र पर बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं है तो वहां मतदान के 24 घंटे पहले सारी सुविधाएं पहुंचा दी जाएगी.- पंकज दीक्षित, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी

इसके अलावा जिलाधिकारी ने चुनाव को लेकर आदर्श मतदान केंद्र बनाने की भी बात कही. साथ ही चुनाव के दौरान सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्था रखने सहित निष्पक्ष चुनाव करवाने का आश्वासन दिया.

पेश है रिपोर्ट

हरेक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा. जिस पर सारी सुविधाएं रहेगी. इस मतदान केंद्र का संचालन महिला पदाधिकारी और कर्मचारी करेंगी. साथ ही मतदान में किसी भी तरीके का कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर भी तैयारियां की गई है. वहीं, कोविड-19 को देखते हुए विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को लगाया गया है ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.- पंकज दीक्षित, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी


3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.