रोहतास: जिले में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. तेज रफतार हर रोज किसी न किसी की जान ले रहा है. इसी तेज रफतार के कहर की एक खबर सामने आई है. घटना बिक्रमगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां के दिनारा में आरा-मोहनिया पथ पर तेज रफ्तार का कहर बरपा है. यहां दो बाइकों और ट्रक की आपसी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें कैमूर: बाइक और कार के बीच टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की गई जान, दूसरा जख्मी
बेलगाम ट्रक ने दो बाइकों में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार तनुअज मठिया के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक और बाइकों के बीच हुए इस आपसी भीषण टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार कुल तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मरनेवालों में दिनारा के पचौली गांव के रहने वाले दीनानाथ सिंह के पुत्र सोनू कुमार, लीलवछ के फौजदार सिंह के पुत्र तेजू कुमार तथा रामदास के पुत्र पिंटू कुमार का नाम शामिल है.
मौके पर हो गई सभी सवारों की मौत
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की माने तो ट्रक से टक्कर इतना जोरदार था कि तीनों युवको की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसमें से एक बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे. फिर भी गंभीर चोट के कारण उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया है. जहां से पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.