ETV Bharat / state

BPSC 67th Result 2023: रोहतास की बेबी प्रिया बनेगी एसडीएम, पिता के सपने को पूरा किया तो मां के छलके आंसू

बिहार लोक सेवा आयोग का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी. इसमें रोहतास की बेबी प्रिया भी शामिल है, जिसने 67वीं रैंक लाकर एसडीएम (Rohtas Baby Priya SDM) के पद पर चयनित हुईं. पढ़ें पूरी खबर...

बेबी प्रिया बीपीएससी 67वीं रैंक
बेबी प्रिया बीपीएससी 67वीं रैंक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 6:12 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 2:04 PM IST

बेबी प्रिया बीपीएससी 67वीं रैंक

रोहतासः बिहार के रोहतास की बेबी प्रिया एसडीएम बन गई. बीपीएससी 67वीं परीक्षा में 67वां रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया. बेबी मूल रूप से जिले के नोखा प्रखंड अंतर्गत श्रीखिंडा गांव की रहने वाली है. बेबी के पिता दीप नारायण सिंह का निधन हो चुका है. मां चिंता कुंवर गृहिणी हैं. बेटी की सफलता की खबर सुनते ही मां के आंसू छलक गए. उन्होंने अपनी बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर की.

यह भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: आंगनबाड़ी सेविका की बेटी हुमा इरफान बनेंगी डिप्टी कलेक्टर

"बेबी बचपन से ही होनहार, लगनशील और शांत स्वभाव की रही है. पढ़ाई में हमेशा अच्छा करती थी. इसकी सफलता से आज सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है. दो बार इंटरव्यू में जाने के बाद भी रिजल्ट नहीं आया तो चिंता हो रही थी, लेकिन अब काफी खुशी हो रही है." -चिंता देवी, बेबी प्रिया की मां

बेबी प्रिया बीपीएससी 67वीं रैंक
बेबी प्रिया बीपीएससी 67वीं रैंक

2021 में भाई का डीपीओ के लिए चयनः सफलता पर बेबी प्रिया ने बताया कि उसके पिता बीपीएससी में जाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था. उन्होंने कहा था कि हमलोग उनके सपना को पूरा करें. 2021 में भाई का चयन हुआ था, जो डीपीओ हैं. इस बार तीसरे प्रयास में मेरा भी सेलेक्शन हो गया. बेबी प्रिया ने कहा कि आज पापा होते तो काफी खुश होते. इसमें मेरे परिवार के लोग और दोस्तों का काफी सहयोग रहा.

रोहतास की बेबी प्रिया एसडीएम बनी
रोहतास की बेबी प्रिया एसडीएम बनी

"मेरे पिता जी ने कहा कि था उनका बीपीएससी में सेलेक्शन नहीं हुआ तो हमलोग उनका सपना पूरा करें. आज पापा होते तो काफी खुश होते. मैंने पापा के सपना को अपना सपना बनाया और आज कामयाबी मिली है. इसमें मेरे मां, भईया और दोस्तों का काफी सहयोग रहा है. सिलेबस और रूटीन के अनुसार पढ़ाई करने पर जरूर सफलता मिलती है." -बेबी प्रिया, बीपीएससी टॉपर

पिता को हो चुका है निधनः बेबी प्रिया की पढ़ाई साराराम से ही पूरी हुई है. बेबी प्रिया के पिता का 2006 में अकास्मिक निधन हो गया था. बड़ा भाई शिक्षा विभाग में डीपीओ के पद पर कार्यरत हैं. बड़ी बहन ममता कुमारी एसबीआई में अधिकारी हैं. बेबी प्रिया ने प्रतियोगिता की तैयारी करने के वाले अभ्यर्थियों को भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सिलेबस और रूटीन बनाकर मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चत मिलेगी.

बेबी प्रिया बीपीएससी 67वीं रैंक

रोहतासः बिहार के रोहतास की बेबी प्रिया एसडीएम बन गई. बीपीएससी 67वीं परीक्षा में 67वां रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया. बेबी मूल रूप से जिले के नोखा प्रखंड अंतर्गत श्रीखिंडा गांव की रहने वाली है. बेबी के पिता दीप नारायण सिंह का निधन हो चुका है. मां चिंता कुंवर गृहिणी हैं. बेटी की सफलता की खबर सुनते ही मां के आंसू छलक गए. उन्होंने अपनी बेटी की कामयाबी पर खुशी जाहिर की.

यह भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: आंगनबाड़ी सेविका की बेटी हुमा इरफान बनेंगी डिप्टी कलेक्टर

"बेबी बचपन से ही होनहार, लगनशील और शांत स्वभाव की रही है. पढ़ाई में हमेशा अच्छा करती थी. इसकी सफलता से आज सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है. दो बार इंटरव्यू में जाने के बाद भी रिजल्ट नहीं आया तो चिंता हो रही थी, लेकिन अब काफी खुशी हो रही है." -चिंता देवी, बेबी प्रिया की मां

बेबी प्रिया बीपीएससी 67वीं रैंक
बेबी प्रिया बीपीएससी 67वीं रैंक

2021 में भाई का डीपीओ के लिए चयनः सफलता पर बेबी प्रिया ने बताया कि उसके पिता बीपीएससी में जाना चाहते थे, लेकिन किसी कारण से उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था. उन्होंने कहा था कि हमलोग उनके सपना को पूरा करें. 2021 में भाई का चयन हुआ था, जो डीपीओ हैं. इस बार तीसरे प्रयास में मेरा भी सेलेक्शन हो गया. बेबी प्रिया ने कहा कि आज पापा होते तो काफी खुश होते. इसमें मेरे परिवार के लोग और दोस्तों का काफी सहयोग रहा.

रोहतास की बेबी प्रिया एसडीएम बनी
रोहतास की बेबी प्रिया एसडीएम बनी

"मेरे पिता जी ने कहा कि था उनका बीपीएससी में सेलेक्शन नहीं हुआ तो हमलोग उनका सपना पूरा करें. आज पापा होते तो काफी खुश होते. मैंने पापा के सपना को अपना सपना बनाया और आज कामयाबी मिली है. इसमें मेरे मां, भईया और दोस्तों का काफी सहयोग रहा है. सिलेबस और रूटीन के अनुसार पढ़ाई करने पर जरूर सफलता मिलती है." -बेबी प्रिया, बीपीएससी टॉपर

पिता को हो चुका है निधनः बेबी प्रिया की पढ़ाई साराराम से ही पूरी हुई है. बेबी प्रिया के पिता का 2006 में अकास्मिक निधन हो गया था. बड़ा भाई शिक्षा विभाग में डीपीओ के पद पर कार्यरत हैं. बड़ी बहन ममता कुमारी एसबीआई में अधिकारी हैं. बेबी प्रिया ने प्रतियोगिता की तैयारी करने के वाले अभ्यर्थियों को भी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सिलेबस और रूटीन बनाकर मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चत मिलेगी.

Last Updated : Oct 30, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.