रोहतासः भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायती राज संस्थाओं का चयन किया गया है. जिसे दिल्ली में सम्मानित किया जाना है. जिले के अकोरही गोला प्रखंड का चयन दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए हुआ है. जिससे प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर है.
2 अक्टूबर को किया जाएगा सम्मानित
अकोढ़ी गोला प्रखंड के प्रमुख संतोष पासवान ने कहा कि पंचायत समिति से अकोढ़ी गोला और नोखा प्रखंड ने नामांकन किया था. जिला स्तर मूल्यांकन समिति ने एक पंचायत समिति और 3 ग्राम पंचायतों का नाम चयन किया था. जिसे अवार्ड के लिए अनुशंसित कर राज्य सरकार को 4 माह पहले भेजा गया था.
वहीं, प्रखंड के बीडीओ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था. अब आगामी 2 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में पुरस्कार दिया जाएगा.
चार प्रकार के दिए जाते हैं पुरस्कार
दरअसल पंचायती राज व्यवस्था के सपने को साकार करने वाले त्रिस्तरीय पंचायती राज इकाइयों को राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. जिसके तहत चार प्रकार के पुरस्कार दिए जाते हैं. अवार्ड में दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख गौरव पुरस्कार, ग्राम पंचायत विकास योजना और बाल संरक्षण पुरस्कार शामिल है.