रोहतास : बिहार के रोहतास में आज जिले का स्थापना दिवस समारोह मनाया (Rohtas 50th Foundation Day ) जा रहा है. दरसअल जिला मुख्यालय सासाराम स्थित न्यू स्टेडियम फजलगंज में रोहतास जिला का 50 वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया गया. रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, विधायक संतोष मिश्रा तथा राजेश गुप्ता भी उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें - रोहतास में बोले नीतीश के मंत्री- भाजपा के खेल में फंसे हैं चिराग, कुढ़नी में नहीं गलेगी दाल
रोहतास के वैभवशाली इतिहास की विवेचना : दरसअल न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद,एसपी आशीष भारती, एएसपी डॉ. नवजोत सिमी, संतोष कुमार राय भी उपस्थित हुए. मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने रोहतास जिला के वैभवशाली इतिहास की विवेचना की.
तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह : साथ ही 50 साल पूरे होने पर रोहतास के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा की गई. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र छात्राएं भी उपस्थित हुए. बता दें कि तीन दिनों से स्थापना दिवस का समारोह चल रहा है. वही आज देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
''आज सभी जिलावासियों को संकल्प लेने का दिन है कि हम सभी मिलकर जिले का सर्वांगिण विकास करेंगे. रोहतास में अपार संभावनाएं हैं. सरकार भी लगातार काम कर रही है. यह ऐतिहासिक दिन है, सभी को मिलकर काम करना होगा.'' धर्मेंद्र कुमार, डीएम, रोहतास