रोहतासः बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. एनडीए और महागठबंधन सहित छोटी पार्टियों के कई नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी का दामन छोड़ दूसरे दल का रुख भी कर रहें हैं.
इसी कड़ी में रालोसपा की एक महिला नेता ने विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर अपने फेसबुक एकाउंट पर रोते हुए वीडियो पोस्ट कर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है.
प्रदेश महासचिव ने दिया प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
रालोसपा की प्रदेश महासचिव सीमा कुशवाहा ने कहा कि वह रालोसपा पार्टी के प्रदेश महासचिव और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं. उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "अपनी छोट बच्ची को छोड़कर दूसरे पर घर देकर, पार्टी के लिए क्षेत्र के लिए हमने दिन रात काम किया. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा मेरे साथ बहुत गलत किया.
![उपेंद्र कुशवाहा के साथ महिला नेत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9066005_849_9066005_1601971666127.png)
'मेरा टिकट बेचकर उपेंद्र कुशवाहा 4-5 मॉल बनवा लें'
सीमा कुशवाहा ने आगे कहा कि अगर टिकट काटने से उपेंद्र कुशवाहा का मॉल जन्दाहा में बन जाता है, तो उनको बधाई है. अगर वह बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उनको शुभकामनायें. वह रोते हुए बोलीं कि कुशवाहा एक मॉल क्या टिकट बेचकर 4-5 मॉल बनवा लें. मेरा टिकट बेचकर कुशवाहा अपने मॉल में पैसा लगाएंगे.
चुनाव की तयारी में जुटी थीं महिला नेत्री
बता दें कि रालोसपा की प्रदेश महासचिव सीमा कुशवाहा कई दिनों से रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की तयारी में जुटी थीं. इन्हें उम्मीद थी कि रालोसपा सुप्रीमों उपेन्द्र कुशवाहा करहगर सीट उन्हें टिकट देंगे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला, जिससे महिला नेत्री की उम्मीदें टूट गईं.