रोहतासः पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर पूरे देश में विरोध तेज हो गया है. विपक्ष लगातार इसको लेकर प्रदर्शन कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को आरजेडी जिला इकाई ने साइकिल रैली निकाली और समाहरणालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिवसागर प्रखंड मुख्यालय से साइकिल रैली निकाली. जोकि करीब 12 किमी चलकर जिला मुख्यालय सासाराम पहुंची. प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. फिर दीपक यादव ने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
बढ़े दाम वापस लेने की मांग
दीपक यादव ने कहा कि सरकार को गरीब जनता का सुध नहीं है. लॉकडाउन की वजह से सभी की कमर टूट गई है. ऐसे में सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लगातार बढ़ाकर लोगों के ऊपर अतिरिक्त बोझ लाद रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते है तो सभी चीजों की कीमतों पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए.