ETV Bharat / state

रोहतास: RJD विधायक ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में किया भ्रमण, सुनी लोगों की समस्या - RJD MLA Field Trip

विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी विधायक ने अपने क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की सम्याएं सुनी और उसके सामाधान के लिए आश्वासन दिया. वहीं, इस मौके पर विकास कामों के लिए लोगों ने खुशी जाहिर की.

RJD MLA visited the area regarding assembly elections in rohtas
आरजेडी विधायक ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र का दौरा किया
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:08 PM IST

रोहतास: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गई है. वहीं, जिले के काराकाट से आरजेडी विधायक संजय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कुसुमहरा पंचायत में कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्या सुनी और उसके समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया.

बता दें कि आरजेडी विधायक के इस क्षेत्र भ्रमण के दौरान नीलकंठपुर गांव में लोगों ने उन्हें राशन कार्ड से वंचित होने की समस्या से अवगत करवाया. जिसके बाद विधायक ने राशन कार्ड से वंचित लोगों की सूची बनाने को कहा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत की जाएगा और सभी लोगों का राशन कार्ड बनेगा.

लोगों ने जाहिर की खुशी
इस मौके पर नीलकंठपुर के लोगों ने विधायक के सामने गांव में सड़क बनने पर खुशी जाहिर की. बताया जाता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस गांव के लोगों ने सड़क की समस्या को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था. वहीं, चुनाव जीतने के बाद विधायक ने इस गांव को सड़क से जोड़ने की अनुशंसा की. जिसके बाद नीलकंठपुर गांव सड़क से जुड़ गया.

लोगों से चुनाव में सहयोग और समर्थन देने की अपील
इसके अलावे धर्मागत पुर में लोगों ने गांव के दलित मोहल्ला में समुदायिक भवन बनवाने की मांग की. लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने समुदायिक भवन के निर्माण करवाने का आश्वासन दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि गांव वालों की सारी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही इस मौके पर विधायक ने विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन देने की अपील की.

रोहतास: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गई है. वहीं, जिले के काराकाट से आरजेडी विधायक संजय सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कुसुमहरा पंचायत में कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्या सुनी और उसके समाधान के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया.

बता दें कि आरजेडी विधायक के इस क्षेत्र भ्रमण के दौरान नीलकंठपुर गांव में लोगों ने उन्हें राशन कार्ड से वंचित होने की समस्या से अवगत करवाया. जिसके बाद विधायक ने राशन कार्ड से वंचित लोगों की सूची बनाने को कहा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर अधिकारियों से बातचीत की जाएगा और सभी लोगों का राशन कार्ड बनेगा.

लोगों ने जाहिर की खुशी
इस मौके पर नीलकंठपुर के लोगों ने विधायक के सामने गांव में सड़क बनने पर खुशी जाहिर की. बताया जाता है कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस गांव के लोगों ने सड़क की समस्या को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया था. वहीं, चुनाव जीतने के बाद विधायक ने इस गांव को सड़क से जोड़ने की अनुशंसा की. जिसके बाद नीलकंठपुर गांव सड़क से जुड़ गया.

लोगों से चुनाव में सहयोग और समर्थन देने की अपील
इसके अलावे धर्मागत पुर में लोगों ने गांव के दलित मोहल्ला में समुदायिक भवन बनवाने की मांग की. लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने समुदायिक भवन के निर्माण करवाने का आश्वासन दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि गांव वालों की सारी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही इस मौके पर विधायक ने विधानसभा चुनाव में सहयोग और समर्थन देने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.