ETV Bharat / state

Rohtas News: 'रोहतास में भ्रष्टाचार की जड़ DM-SP'.. तेजस्वी के विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बिहार के रोहतास में आरजेडी विधायक के एक ट्वीट से बवाल मचा है. डेहरी के राजद विधायक फते बहादुर सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर खलबली मचा दी है. उन्होंने ट्वीट के जरिए जिले के डीएम और एसपी को कटघरे में खड़ा किया है. पढ़ें पूरी खबर

Rohtas News
Rohtas News
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 12:37 PM IST

रोहतास: डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने रोहतास के एसपी और डीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दोनों अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने इन दोनों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. फतेह बहादुर ने जिले में चल रहे अवैध कारोबारों को संरक्षण देने का डीएम और एसपी पर संगीन आरोप लगाए हैं.

पढ़ें- Sand Mafia Attack On Police: भागलपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का खेल, कई बार पुलिस पर हो चुका है हमला

RJD MLA का DM-SP पर बड़ा हमला: राजद विधायक ने अपने ट्विटर हैंडल में ट्वीट करते हुए रोहतास के डीएम और एसपी पर हमला किया है और लिखा है कि रोहतास जिले में भ्रष्टाचार की जड़ डीएम-एसपी हैं. इनके संरक्षक में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं.

ट्वीट कर किया हमला: दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रोहतास जिले में तमाम अवैध कारोबार के लिए रोहतास के डीएम और एसपी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि रोहतास जिला के डीएम और एसपी के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है.

कई अधिकारियों पर पहले हो चुकी है कार्रवाई: बता दें कि रोहतास जिला सोन नदी के किनारे मिलने वाले बालू के अवैध कारोबार के लिए चर्चित रहा है. पहले से ही आर्थिक अपराध इकाई की रोहतास के अधिकारियों के कार्यशैली को लेकर जांच चल रही है. साथ ही पूर्व के कई तात्कालिक एसडीएम और एसडीपीओ पर गाज गिर चुकी है.

पोस्ट को फेसबुक पर भी किया शेयर: वहीं आज भी कई अधिकारी रडार पर हैं. ऐसे में फिर एक बार सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा डीएम और एसपी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है. इतना ही नहीं राजद विधायक ने अपने ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट की स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया.

आरजेडी विधायक ने नीतीश और तेजस्वी को भी किया टैग: जिसके बाद राजद समर्थकों सहित भारी संख्या में उनके फॉलोअर भी उनके सोशल मीडिया के पोस्ट को लाइक कॉमेंट तथा शेयर कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर डीएम व एसपी रोहतास के खिलाफ किए गए पोस्ट को मुख्यमंत्री कार्यालय सीएम नीतीश कुमार निगरानी तेजस्वी यादव के अलावे विभिन्न न्यूज चैनल को भी टैग किया है.

एसपी ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की: इधर रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने रात्रि के 2:30 बजे जिले के मीडिया कर्मियों को रोहतास पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजकर उन्हें सोशल मीडिया के अफवाहों से सतर्क रहने की बात लिखी है. एसपी ने पत्रकारों को लिखा की सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक संदेशों, अफवाहों से सतर्क रहें तथा ऐसे संदेशों को लेकर सूचित करें. ताकि उसका खंडन या पुष्टि किया जा सके.

EOU के एसपी ने भी पोस्ट के जरिए उठाए थे सवाल: EOU के एसपी सुशील कुमार ने भी बड़े भाई विनय कुमार उर्फ विनय चंचल को डेहरी थाने की पुलिस के द्वारा होटल में चल रहे सेक्स रैकेट के कारोबार का विरोध करने के दौरान रोहतास पुलिस की कार्यशैली से आहत हो कर फेसबुक पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि 'शेम ऑन यू रोहतास पुलिस' जिसे बाद में डिलीट कर दिया था.

रोहतास: डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने रोहतास के एसपी और डीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दोनों अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने इन दोनों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. फतेह बहादुर ने जिले में चल रहे अवैध कारोबारों को संरक्षण देने का डीएम और एसपी पर संगीन आरोप लगाए हैं.

पढ़ें- Sand Mafia Attack On Police: भागलपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध बालू का खेल, कई बार पुलिस पर हो चुका है हमला

RJD MLA का DM-SP पर बड़ा हमला: राजद विधायक ने अपने ट्विटर हैंडल में ट्वीट करते हुए रोहतास के डीएम और एसपी पर हमला किया है और लिखा है कि रोहतास जिले में भ्रष्टाचार की जड़ डीएम-एसपी हैं. इनके संरक्षक में अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं.

ट्वीट कर किया हमला: दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रोहतास जिले में तमाम अवैध कारोबार के लिए रोहतास के डीएम और एसपी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि रोहतास जिला के डीएम और एसपी के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है.

कई अधिकारियों पर पहले हो चुकी है कार्रवाई: बता दें कि रोहतास जिला सोन नदी के किनारे मिलने वाले बालू के अवैध कारोबार के लिए चर्चित रहा है. पहले से ही आर्थिक अपराध इकाई की रोहतास के अधिकारियों के कार्यशैली को लेकर जांच चल रही है. साथ ही पूर्व के कई तात्कालिक एसडीएम और एसडीपीओ पर गाज गिर चुकी है.

पोस्ट को फेसबुक पर भी किया शेयर: वहीं आज भी कई अधिकारी रडार पर हैं. ऐसे में फिर एक बार सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा डीएम और एसपी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है. इतना ही नहीं राजद विधायक ने अपने ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट की स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया.

आरजेडी विधायक ने नीतीश और तेजस्वी को भी किया टैग: जिसके बाद राजद समर्थकों सहित भारी संख्या में उनके फॉलोअर भी उनके सोशल मीडिया के पोस्ट को लाइक कॉमेंट तथा शेयर कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर डीएम व एसपी रोहतास के खिलाफ किए गए पोस्ट को मुख्यमंत्री कार्यालय सीएम नीतीश कुमार निगरानी तेजस्वी यादव के अलावे विभिन्न न्यूज चैनल को भी टैग किया है.

एसपी ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की: इधर रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने रात्रि के 2:30 बजे जिले के मीडिया कर्मियों को रोहतास पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजकर उन्हें सोशल मीडिया के अफवाहों से सतर्क रहने की बात लिखी है. एसपी ने पत्रकारों को लिखा की सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक संदेशों, अफवाहों से सतर्क रहें तथा ऐसे संदेशों को लेकर सूचित करें. ताकि उसका खंडन या पुष्टि किया जा सके.

EOU के एसपी ने भी पोस्ट के जरिए उठाए थे सवाल: EOU के एसपी सुशील कुमार ने भी बड़े भाई विनय कुमार उर्फ विनय चंचल को डेहरी थाने की पुलिस के द्वारा होटल में चल रहे सेक्स रैकेट के कारोबार का विरोध करने के दौरान रोहतास पुलिस की कार्यशैली से आहत हो कर फेसबुक पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि 'शेम ऑन यू रोहतास पुलिस' जिसे बाद में डिलीट कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.