रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कृषि कानून के खिलाफ आरजेडी विधायक राजेश कुमार गुप्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जगह-जगह कार्यकर्ता भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन रोहतास में आरजेडी के इस विधायक को कृषि कानून के बारे में जानकारी तक नहीं है.
कृषि कानून के सवाल पर साधी चुप्पी
प्रदर्शन कर रहे आरजेडी के विधायक राजेश कुमार गुप्ता से जब सवाल किया गया कि कृषि कानून के बारे में बतायें तो उन्होंने चुप्पी साध ली. जब संवाददाता ने पूछा कि आखिर कृषि कानून का विरोध क्यों कर रहे हैं, तो आरजेडी के विधायक राजेश कुमार गुप्ता के पास इसका कोई जवाब नहीं था. वह सवालों से बचते हुए दिखाई दिए और कहा कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी आपको बाद में बता देंगे.
कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन
बता दें कि नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठनों ने बंद का आह्वान किया था. जिसके बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने भी किसानों के समर्थन में बंद का समर्थन किया. इस बंदी को सफल बनाने के लिए तमाम दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे, लेकिन सासाराम से आरजेडी के विधायक को कृषि कानून के बारे में मुकम्मल तौर पर पता नहीं है. लेकिन वह इस कानून का पुरजोर विरोध कर रहे हैं.