रोहतास: दिनारा विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार विजय कुमार मंडल ने 8232 वोट से चुनाव जीतकर सबको चौका दिया. विजय ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी लोजपा के राजेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में मात दिया है.
दिनारा विधानसभा सीट पूरे रोहतास जिला में सबसे हॉट सीट बना हुआ था. यहां मंत्री जय कुमार सिंह की साख दांव पर लगी थी. दूसरी तरफ बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह ने टिकट कटने के बाद लोजपा का दामन थाम लिया था. वह लोजपा के टिकट से मैदान में उतरे लेकिन हार गए.
मंत्री जय सिंह को मिले 27009 वोट
दिनारा विधानसभा में वोटों की अगर बात करें तो आरजेडी के विजय कुमार मंडल को 59311 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को 51075 वोट मिले. वहीं, जदयू के कद्दावर नेता और मंत्री जय कुमार सिंह को महज 27009 वोट मिले.
पहली बार चुनाव लड़ रहे थे विजय
गौरतलब है कि विजय मंडल पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे. वह लगातार अपने क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे. ईटीवी भारत से बातचीत में विजय ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं, दिनारा के जनता की है. यह जीत तेजस्वी यादव की है. सबसे पहले दिनारा में विकास का काम करेंगे.
गौरतलब है कि दिनारा विधानसभा सीट हॉट सीट बना हुआ था. इस विधानसभा सीट पर राजेंद्र सिंह प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अंतिम दौर में विजय ने राजेंद्र को पटखनी देते हुए चुनाव अपने नाम कर लिया. वहीं, सबसे अधिक नुकसान जेडीयू के मंत्री जय कुमार सिंह को हुआ. वह चुनाव हार गए.