रोहतास: देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज पहले चरण का नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि भी है. ऐसे में जिले के डेहरी विधानसाभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवार ताल ठोकने लगे हैं.
राजद ने इलियास हुसैन के ही बेटे फिरोज हुसैन को डेहरी विधानसभा से प्रत्याशी बना दिया है. फिरोज हुसैन ने बतौर राजद प्रत्याशी चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. जबकि एनडीए खेमे के उम्मीदवार की अभी तक घोषणा भी नहीं हुई है. फिलहाल फिरोज हुसैन गांव-गांव घूम रहे हैं. वे अपने पक्ष में लोगों को से वोट मांग रहे हैं क्योंकि यहां उपचुनाव लोकसभा के मतदान के साथ ही 20 मई को संपन्न होगा.
इलियास हुसैन को क्यों छोड़नी पड़ी सीट
दरअसल, पूर्व मंत्री इलियास हुसैन अलकतरा घोटाले में झारखंड के रांची में सजा काट रहे हैं. इलियास के सजायफ्ता होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. उसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. राजद ने उनके बेटे फिरोज हुसैन को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है.
एक सवाल के जवाब में फिरोज ने कहा कि सियासत में विरासत जैसी कोई चीज नहीं होती है, जनता की स्वीकार्यता होती है. जनता जिसे स्वीकार करती है, सत्ता उसे ही नसीब होती है.
बता दें कि फिरोज हुसैन को आंतरिक विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है लेकिन वह कहते हैं कि समय रहते सब कुछ ठीक हो जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि डेहरी विधानसभा उपचुनाव किस ओर करवट लेता है.