सासाराम: बिहार के रोहतास में एक मगरमच्छ (Crocodile In Rohtas) को लेकर वन विभाग की टीम पिछले 4 दिनों से परेशान है. दअरसल यह दस फीट लंबा मगरमच्छ डेहरी इलाके के सोन नहर में लगातार देखा जा रहा है. जिसे लेकर वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन मगरमच्छ टीम की पकड़ में नही आ रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस मगरमच्छ को लेकर मीम्स शेयर कर रहें है 'इस डॉन को पकड़ना नामुमकिन है'
यह भी पढ़ें: VIDEO: नदी से निकलकर सड़क पर आया मगरमच्छ, नजर पड़ते ही मचा हड़कंप
लगातार चौथे दिन भी जारी है रेस्क्यू : बता दें कि डेहरी के मथुरी पुल स्थित सोन कैनाल मे मगरमच्छ को देखा गया. जिसे देखने के लिए भीड़ सोन नहर के दोनों किनारे जमी रही वही वन विभाग की टीम आज भी लगातार चौथे दिन भी रेस्क्यू में लगी रही लेकिन मगरमच्छ वन विभाग की टीम की पकड़ में नहीं आ सका.
वन विभाग के हाथ नहीं आया मगरमच्छ: वन विभाग को सूचना मिलते ही मगरमच्छ को पकड़ने के लिए एक टीम को भेजा गया. वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने के लिए बड़ा जाल सहित अन्य आधुनिक उपकरण लेकर आयी. काफी प्रयास के बाद जाल लगाकर टीम के लोगो ने पकड़ा तो जरूर पर मगरमच्छ जाल फाडकर भाग निकला और टीम की रेस्क्यू पर पानी फिर गया. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मथुरी पुल के आसपास मगरमच्छ को देखने के बाद जाल लगाकर पकड़ने की कोशिश की गई पर वह जाल तोड़कर भाग निकला शहरी इलाके के नहर में मगरमच्छ को देखा गया है अभी यह मथुरी पुल के समीप नहर में है जाल लगाकर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया पर जाल फ़ाड़ कर भाग निकला महाजाल से जल्दी टीम मगरमच्छ को पकड़ लेगी .
"लगातार मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मथुरी पुल के आसपास मगरमच्छ को देखने के बाद जाल लगाकर पकड़ने की कोशिश की गई पर वह जाल तोड़कर भाग निकला शहरी इलाके के नहर में मगरमच्छ को देखा गया है अभी यह मथुरी पुल के समीप नहर में है जाल लगाकर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया पर जाल फ़ाड़ कर भाग निकला महाजाल से जल्दी टीम मगरमच्छ को पकड़ लेगी "- अमित कुमार, फॉरेस्टर
यह भी पढ़ें: सावधान रहें.. गंगा में मगरमच्छों ने डेरा डाल रखा है.. देखें VIDEO