रोहतास: जिले में शनिवार को सासाराम, डेहरी और बिक्रमगंज के कोर्टों में लोगों के पेंडिंग पड़े केस को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. यह आयोजन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कार्यालय में किया गया.
लोक अदालत का लोगों ने उठाया लाभ
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित लेनदेन, बकाया लोन सहित मुआवजा और वैसे मामलें, जो सुलहनीय हैं, उनका निपटारा किया गया. जहां लोगों ने लोक अदालत का पूरा लाभ उठाया.
मौके पर ही मामलों को निष्पादन
सासाराम सिविल कोर्ट की एसीजेएम मौसमी सिंह ने बताया कि लोगों को बेहतर कानूनी लाभ देने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसके तहत विभिन्न मामलों को सुना जा रहा है. साथ ही मौके पर ही उसका निष्पादन किया जा रहा है.