ETV Bharat / state

रोहतास: अवैध बालू डंपिंग में बड़ी कार्रवाई, 100 हाईवा बालू जब्त

डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार और एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में पहलेजा, मनोरा, सखरा और कोल डीपो में डम्प किए गए स्थल पर छापेमारी की गई.

Action against sand mafia in Rohtas
Action against sand mafia in Rohtas
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:23 PM IST

रोहतास: जिले में अवैध बालू डंपिंग के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम और एएसपी के नेतृत्व में अवैध बालू डम्पिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.

डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार और एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में पहलेजा, मनोरा, सखरा और कोल डीपो में डम्प किए गए स्थल पर छापेमारी की गई. वहीं इसी दौरान प्रशासन की टीम को आते देख अवैध बालू धंधेबाज भाग खड़े हुए.

100 हाईवा बालू जब्त
डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि यह इलाका अवैध खनन और बालू के धंधेबाजों के लिए कुख्यात रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर समय-समय पर प्रशासन द्वारा छापेमारी की जाती है. इस के मद्देनजर आज डेहरी इलाके के पहलेजा, सुआरा, मनोरा, कोल डिपो में छापेमारी की गई है. इस दौरान लगभग 100 हाईवा बालू जब्त किया गया. आगे भी कार्यवाई जारी रहेगी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- मुजफ्फरपुरः जलजमाव से सैकड़ों हेक्टेयर में लगे आम-लीची के पेड़ सूखे, कम हुई किसानों की आमदनी

प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई
बता दें कि इन इलाकों में बालू का अवैध कारोबार काफी फल फूल रहा है. जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी इस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है. बालू माफिया सोन नदी से बालू की उगाही कर अवैध रूप से इलाके में भंडारण करते हैं. बाद में यहां डंप किए गए बालू को बिहार के अन्य जिलों और दूसरे प्रांतों तक भेजा जाता है. इससे सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है. अब प्रशासन ने अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की है.

रोहतास: जिले में अवैध बालू डंपिंग के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम और एएसपी के नेतृत्व में अवैध बालू डम्पिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.

डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार और एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में पहलेजा, मनोरा, सखरा और कोल डीपो में डम्प किए गए स्थल पर छापेमारी की गई. वहीं इसी दौरान प्रशासन की टीम को आते देख अवैध बालू धंधेबाज भाग खड़े हुए.

100 हाईवा बालू जब्त
डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि यह इलाका अवैध खनन और बालू के धंधेबाजों के लिए कुख्यात रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर समय-समय पर प्रशासन द्वारा छापेमारी की जाती है. इस के मद्देनजर आज डेहरी इलाके के पहलेजा, सुआरा, मनोरा, कोल डिपो में छापेमारी की गई है. इस दौरान लगभग 100 हाईवा बालू जब्त किया गया. आगे भी कार्यवाई जारी रहेगी.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- मुजफ्फरपुरः जलजमाव से सैकड़ों हेक्टेयर में लगे आम-लीची के पेड़ सूखे, कम हुई किसानों की आमदनी

प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई
बता दें कि इन इलाकों में बालू का अवैध कारोबार काफी फल फूल रहा है. जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी इस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है. बालू माफिया सोन नदी से बालू की उगाही कर अवैध रूप से इलाके में भंडारण करते हैं. बाद में यहां डंप किए गए बालू को बिहार के अन्य जिलों और दूसरे प्रांतों तक भेजा जाता है. इससे सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है. अब प्रशासन ने अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.