ETV Bharat / state

रोहतास में निजी क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी, लाइसेंस रद्द

रोहतास में महादेव अल्ट्रासाउंड और आयुष नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई है. इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड सेंटर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

्न
्मन
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:55 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में स्थित एक निजी नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी (Raids In Ultrasound Center) की गई. प्रशासन की इस कार्रवाई से अस्पताल संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है. जहां डॉक्टर के नाम पर अल्ट्रासाउंड सेंटर का लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: खीर खाने के बाद 33 प्रशिक्षु सिपाही हुए बीमार, 4 की हालत गंभीर

मामला सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के पास का है. जहां महादेव अल्ट्रासाउंड और आयुष नर्सिंग होम (Raids In Ayush Nursing Home) में छापेमारी की गई है. महादेव अल्ट्रासाउंड में डॉक्टर के अनुपस्थित रहने की लगातार शिकायत मिल रही थी. लोगों का कहना था कि डॉक्टर वहां पहुंचे मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं करके अन्य लोगों का करते थे.

ये भी पढ़ें: पटना में निजी अस्पताल में भर्ती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सिविल सर्जन ने बताया कि जिस डॉक्टर के नाम पर अल्ट्रासाउंड सेंटर का लाइसेंस निर्गत किया गया है, शिकायत मिली है कि वो लगातार अनुपस्थित रहते हैं और उनकी जगह पर दूसरे लोग अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं. वही आयुष नर्सिंग होम का लाइसेंस नहीं होने एवं कोई क्वालिफाइड डॉक्टर नहीं होने के कारण उसे भी सील कर दिया गया. वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि छापेमारी के दौरान इन दोनों संस्थानों के लोगों ने कॉपरेट नहीं किया. यह छापेमारी सदर एसडीओ मनोज कुमार और सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से की है.

बता दें कि रोहतास जिले में अवैध रूप से नर्सिंग होम और पैथोलॉजी संबंधी जांच केंद्रों की भरमार है. ऐसे केंद्र तमाम मानकों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. आए दिन ऐसी शिकायत मिलती है कि मरीजों की जान चली जा रही है. इन्हीं तमाम तरह की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में स्थित एक निजी नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी (Raids In Ultrasound Center) की गई. प्रशासन की इस कार्रवाई से अस्पताल संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है. जहां डॉक्टर के नाम पर अल्ट्रासाउंड सेंटर का लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: खीर खाने के बाद 33 प्रशिक्षु सिपाही हुए बीमार, 4 की हालत गंभीर

मामला सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के पास का है. जहां महादेव अल्ट्रासाउंड और आयुष नर्सिंग होम (Raids In Ayush Nursing Home) में छापेमारी की गई है. महादेव अल्ट्रासाउंड में डॉक्टर के अनुपस्थित रहने की लगातार शिकायत मिल रही थी. लोगों का कहना था कि डॉक्टर वहां पहुंचे मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं करके अन्य लोगों का करते थे.

ये भी पढ़ें: पटना में निजी अस्पताल में भर्ती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सिविल सर्जन ने बताया कि जिस डॉक्टर के नाम पर अल्ट्रासाउंड सेंटर का लाइसेंस निर्गत किया गया है, शिकायत मिली है कि वो लगातार अनुपस्थित रहते हैं और उनकी जगह पर दूसरे लोग अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं. वही आयुष नर्सिंग होम का लाइसेंस नहीं होने एवं कोई क्वालिफाइड डॉक्टर नहीं होने के कारण उसे भी सील कर दिया गया. वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि छापेमारी के दौरान इन दोनों संस्थानों के लोगों ने कॉपरेट नहीं किया. यह छापेमारी सदर एसडीओ मनोज कुमार और सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से की है.

बता दें कि रोहतास जिले में अवैध रूप से नर्सिंग होम और पैथोलॉजी संबंधी जांच केंद्रों की भरमार है. ऐसे केंद्र तमाम मानकों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. आए दिन ऐसी शिकायत मिलती है कि मरीजों की जान चली जा रही है. इन्हीं तमाम तरह की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.