ETV Bharat / state

रोहतास: पॉलिथीन के खिलाफ नगर पालिका का अभियान, दुकानदारों ने कान पकड़कर मांगी माफी

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 1:50 PM IST

छापेमारी के दौरान छोटे दुकानदारों ने अधिकारियों के सामने कान पकड़कर माफी मांगी. जांच अभियान में नप की टीम ने लोगों से पॉलिथीन का उपयोग छोड़ने की अपील की.

रोहतास
नप की टीम ने चलाया छापेमारी अभियान

रोहतास: जिले के डेहरी में नप की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टीक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी टीम के देखते ही स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़ फरार हो गए. इस दौरान टीम ने दो दर्जन से अधिक दुकानदारों से जुर्माने की राशि वसूली.

2 दर्जन से अधिक दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
छापेमारी का नेतृत्व नगर परिषद के सिटी मैनेजर मनोज भारती कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिले में पॉलिथीन बैन है. लेकिन फिर भी स्थानीय दुकानदार इसका इस्तेमाल करते थे. जिसके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 दुकानदारों से 18 हजार जुर्माने की राशि वसूली की गई है.

पेश है एक रिपोर्ट

दूकानदारों ने कान-पकड़कर मांगी माफी
छापेमारी के दौरान छोटे दुकानदारों ने अधिकारियों के सामने कान पकड़कर माफी मांगी. जांच अभियान में नप की टीम ने लोगों से पॉलिथीन का उपयोग छोड़ने की अपील की. नप के सिटी मैनेजर ने बताया कि इस तरह का जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.

रोहतास
जांच करती नप टीम के साथ पुलिस बल

पॉलिथीन पर्यावरण के लिए खतरनाक
गौरतलब है कि प्रदेश में कई जगहों पर पॉलिथीन बैन है, बावजूद इसके दुकानदार चोरी-छिपे पॉलिथीन का प्रयोग करते पाये जाते हैं. 40 माइक्रॉन से कम पतली पॉलिथीन पर्यावरण की दृष्टि से बेहद नुकसानदायक होते है. हालांकि ये पॉलिथीन उपयोग में काफी सस्ती पड़ती हैं, इसलिये इनका उपयोग धड़ल्ले से किया जाता है. लोग इसका इस्तेमाल कर कूड़े में फेंक देते है.

नप के सिटी मैनेजर
मनोज भारती, नप के सिटी मैनेजर

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जारी है अभियान
गौरतलब है किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 को हुई थी. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस को दिए गए भाषण में लोगों और सरकारी एजेंसियों से देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की थी.सरकार ने साल 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है.

क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक?
सिंगल-यूज प्लास्टिक एक ऐसा प्लास्टिक जिसका उपयोग हम केवल एक बार करते हैं. एक इस्तेमाल करके फेंक दी जाने वाली प्लास्टिक ही सिंगल-यूज प्लास्टिक कहलाता है.


रोहतास: जिले के डेहरी में नप की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टीक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी टीम के देखते ही स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़ फरार हो गए. इस दौरान टीम ने दो दर्जन से अधिक दुकानदारों से जुर्माने की राशि वसूली.

2 दर्जन से अधिक दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
छापेमारी का नेतृत्व नगर परिषद के सिटी मैनेजर मनोज भारती कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिले में पॉलिथीन बैन है. लेकिन फिर भी स्थानीय दुकानदार इसका इस्तेमाल करते थे. जिसके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 दुकानदारों से 18 हजार जुर्माने की राशि वसूली की गई है.

पेश है एक रिपोर्ट

दूकानदारों ने कान-पकड़कर मांगी माफी
छापेमारी के दौरान छोटे दुकानदारों ने अधिकारियों के सामने कान पकड़कर माफी मांगी. जांच अभियान में नप की टीम ने लोगों से पॉलिथीन का उपयोग छोड़ने की अपील की. नप के सिटी मैनेजर ने बताया कि इस तरह का जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.

रोहतास
जांच करती नप टीम के साथ पुलिस बल

पॉलिथीन पर्यावरण के लिए खतरनाक
गौरतलब है कि प्रदेश में कई जगहों पर पॉलिथीन बैन है, बावजूद इसके दुकानदार चोरी-छिपे पॉलिथीन का प्रयोग करते पाये जाते हैं. 40 माइक्रॉन से कम पतली पॉलिथीन पर्यावरण की दृष्टि से बेहद नुकसानदायक होते है. हालांकि ये पॉलिथीन उपयोग में काफी सस्ती पड़ती हैं, इसलिये इनका उपयोग धड़ल्ले से किया जाता है. लोग इसका इस्तेमाल कर कूड़े में फेंक देते है.

नप के सिटी मैनेजर
मनोज भारती, नप के सिटी मैनेजर

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जारी है अभियान
गौरतलब है किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 को हुई थी. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस को दिए गए भाषण में लोगों और सरकारी एजेंसियों से देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की थी.सरकार ने साल 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है.

क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक?
सिंगल-यूज प्लास्टिक एक ऐसा प्लास्टिक जिसका उपयोग हम केवल एक बार करते हैं. एक इस्तेमाल करके फेंक दी जाने वाली प्लास्टिक ही सिंगल-यूज प्लास्टिक कहलाता है.


Intro:Desk bihar
Report _ ravi kumar /ssm
Slug _
Bh_roh_02_chaapemaari_bh10023

रोहतास जिले के डेहरी में आज नप की टीम ने पॉलिथीन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया इस छापेमारी अभियान के दौरान टीम को देखते हैं स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़ फरार हो गए
Body:दरअसल डेहरी इलाके के मोहन बीघा, स्टेशन रोड सब्जी मंडी डेहरी बाजार सहित कई इलाकों में नप की टीम ने पॉलिथीन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया छापेमारी अभियान के दौरान तकरीबन दो दर्जन दुकानदारों से जुर्माने की राशि वसूल की गई

नगर परिषद के सिटी मैनेजर मनोज भारती ने बताया कि सरकार की तरफ से पॉलिथीन पर बैन के बावजूद उसे दुकानदारों के द्वारा पॉलिथीन रखने की सूचना मिली थी इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई जिसमें 10 दुकानदारों से लगभग 18000 की जुर्माने की राशि वसूल की गई है उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान चलता रहेगा
गौरतलब है कि अधिकारियों के उदासीनता के कारण फिर से पॉलिथीन का प्रयोग बढ़ गया है। जो प्रतिबंधित है। लोगों का आरोप रहता है कि फुटपाथ दुकानदारों को ही अधिकारी परेशान करते हैं। जबकि बड़े-बड़े कारोबारी खुलेआम पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं। उस पर दबिश नहीं बनाई जा रही है।
बाइट -मनोज भारती सिटी मैनेजरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.