सासाराम: सुशासन बाबू के बिहार में किस तरह जनता के पैसों की बर्बादी की जाती है, इसका ताजा नमूना सासाराम सदर अस्पताल में देखने को मिल रहा है. सरकारी अनदेखी के कारण अस्पताल परिसर में बने आवास का इस्तेमाल आज तबेले की तरह हो रहा है. ग्रामीण यहां अपने मवेशियों को बांध रहे हैं.
बता दें कि सदर अस्पताल के आवासीय परिसर में आज चारों ओर गंदगी और गोबर दिखाई पड़ता है. स्थानीय लोगों ने यहां अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. गेट पर ग्रामीणों ने गाय बांधनी शुरू कर दी है और कमरों का इस्तेमाल उपले रखने के लिए किया जाने लगा है. सवाल पूछने पर स्थानीय लोगों का कहना था कि कोई रोक-टोक नहीं है तो वह प्रयोग कर रहे हैं.
चारों ओर पसरी है गंदगी
दरअसल, सासाराम के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों और अस्पतालकर्मियों के लिए कैंपस में क्वार्टर बनवाने का काम शुरू किया था. जिसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए. लेकिन, कुछ दिनों बाद यह जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण को सौंपी. कई साल बीत जाने के बावजूद भी अबतक इसका काम अधूरा है.
भवन निर्माण विभाग ने शुरू किया था काम
जिम्मेवारी मिलने के बाद भवन निर्माण विभाग ने 50 क्वार्टरों का निर्माण भी कराया. लेकिन, काम पूरा नहीं हो सका. नतीजतन, यह भवन स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन को नहीं मिल पाया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि स्वास्थ विभाग की तरफ से पूरा पैसा मुहैया ना कराने के कारण ही निर्माण अधर में है.