रोहतास: जिले में ओवरलोडेड ट्रकों को पास कराने का खेल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां नए मोटर व्हीकल एक्ट कानून का कई जगहों पर विरोध हो रहा है. वहीं, रोहतास में ट्रक मालिक इस कानून के पक्ष में खड़े हो गए हैं.
ट्रक मालिकों का कहना है कि कुछ दबंग व्यवसायियों के द्वारा नए मोटर वाहन नियम को ताक पर रख ट्रक से ओवरलोड ढुलाई की जा रही है. जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. ट्रक मालिक ओवरलोडिगं के खिलाफ ट्रक कल्याण समिति के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं.
सरकारी राजस्व को क्षति
प्रदर्शन कर रहे ट्रक मालिकों का कहना है कि कुछ दबंग कारोबारियों के द्वारा नए मोटर वाहन अधिनियम को ताक पर रखकर वाहन से ओवरलोडेड ढुलाई की जा रही है. वहीं, बाहर के ट्रक चालकों द्वारा रेलवे के रैंक पॉइंट से ओवरलोड ढुलाई किया जा रहा है. बताया जाता है कि कई दबंग कारोबारी ओवरलोडिंग कर अपने निजी स्वार्थ के लिए सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचा रहे हैं.
कार्रवाई की मांग
ट्रक कल्याण समिति के सदस्य श्यामराज सिंह ने जिलाधिकारी से कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की जाएगी तो जिले की सड़क जर्जर हो जाएगी.