रोहतास: जिले के इंद्रपुरी इलाके के शंकरपुर में काफी संख्या में महिलाएं और स्कूली बच्चों ने गांव की सड़क पर ट्रैक्टर का डाला लगाकर बालू लदे ट्रकों को रोक दिया. ग्रामीणों ने सोन नदी के किनारे अवैध घाट को बंद करने की भी मांग कर रहे हैं.
सड़क का हुआ बुरा हाल
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इस गांव में आने-जाने का यह एक मात्र रास्ता है. लेकिन, घाट संचालक इस रास्ते से रोजाना बालू लदे सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टर पास कराते हैं. इस वजह से इस गांव की सड़क पूरी तरह बर्बाद हो गई है. सड़क का आलम ऐसा है कि महिलाओं और स्कूली बच्चों को इस कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं, दबंग घाट संचालक की ओर से ग्रामीणों को धमकी भी दी जाती है.
प्रशासन को चेतावनी
महिलाओं ने कहा कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है. इस बाबत यहां के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. लेकिन, बालू माफियाओं से मिली-भगत के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पाया. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द अवैध बालू घाट को बंद नही किया गया, तो वे लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- नीरज कुमार का तेजस्वी पर तंज- पिता जमीन का तो बेटा हाईटेक बस का सौदागर