रोहतास: बिहार के रोहतास में कोर्ट परिसर से (Prisoner Absconding From Rohtas Court Arrested) कैदी फरार हो गए. ऐसे में पुलिसकर्मियों को इस कड़ाके की ठंड में भी पसीने छूटने लगे. गनीमत रही की पुलिसकर्मियों ने सड़क पर खदेड़ कर कैदी को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सरेराह कैदी से बाल पकड़ कर पीटा. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ें : जमुई कोर्ट परिसर से दो कैदी फरार, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
कागजी प्रक्रिया के दौरान कैदी भागा : कैदी पेशी के लिए शुक्रवार की दोपहर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में लाया गया था. बताया जाता है की कोचस के गारा गांव से पुलिस ने एक मामले में वांछित अपराधी राहुल राय को पकड़ कर कोर्ट में पेश करने के लिए सासाराम लेकर आई. इसी दौरान सिविल कोर्ट के सामने पुरानी जीटी रोड पर गाड़ी लगाकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने लगी. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर कैदी गाड़ी से कूद कर भागने लगा.
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा : सासाराम कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. जब कैदी जीप से कूदकर भागने को कोशिश किया. कैदी को भागते देखकर कोर्ट परिसर में लोगों ने भी शोर मचाने लगे. लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे. पेशी के लिए कागजी प्रक्रिया में जुटे पुलिसकर्मियों ने सड़क पर खदेड़ कर आरोपी को पकड़ लिया.
पुलिस के छूटे पसीने : कड़कड़ाती ठंड में पुलिस के पसीने छूटने लगे. कैदी कोर्ट परिसर में दौड़ कर भागने लगा. पुलिस भी पकड़ने के लिए पीछ भागने लगी. कुछ ही दूरी पर पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया. गुस्से में तमतमाए पुलिसवालों ने बाल पकड़ कर घसीटने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई भी कर दी. नजारा देख रहे लोगों का भीड़ जुट गई. आनन फानन में कागजी प्रक्रिया कर कैदी को कोर्ट नें पेश किया गया.