ETV Bharat / state

रोहतास में पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, मतदानकर्मी हुए रवाना

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:38 PM IST

दरसल, जिले के सासाराम, शिवसागर और कोचस प्रखंड में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है.

rohtas
rohtas

रोहतासः जिले में प्रथम चरण के होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पैक्स चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों पर धारा 144 दंड प्रक्रिया के निहित प्रावधानों को लागू किया गया है.

पैक्स चुनाव की तैयारियां पूरी
दरसल, जिले के सासाराम, शिवसागर और कोचस प्रखंड में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. हर मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है. इसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारियों को मुस्तैद किया गया है. तीनों प्रखंडों में अलग-अलग जोन और सेक्टर बनाए गए हैं.

पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

149 मतदान केंन्द्रों पर होगा चुनाव
तीनों प्रखंडों के कुल 149 मतदान केंन्द्रों पर मतदान होगा. सासाराम में 52 मतदान केन्द्रों पर 31172 वोटर मतदान करेंगे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 7892 है. शिवसागर में 16 पैक्स के 51 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जहां 31201 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 8381 महिला वोटरों की संख्या है. कोचस के 13 पैक्सों के लिए 46 मतदान केन्द्र बने हैं. कोचस में 28538 वोटर मतदान करेंगे. महिला वोटरों की संख्या 8473 है.

रोहतासः जिले में प्रथम चरण के होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पैक्स चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों पर धारा 144 दंड प्रक्रिया के निहित प्रावधानों को लागू किया गया है.

पैक्स चुनाव की तैयारियां पूरी
दरसल, जिले के सासाराम, शिवसागर और कोचस प्रखंड में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. हर मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है. इसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारियों को मुस्तैद किया गया है. तीनों प्रखंडों में अलग-अलग जोन और सेक्टर बनाए गए हैं.

पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी

149 मतदान केंन्द्रों पर होगा चुनाव
तीनों प्रखंडों के कुल 149 मतदान केंन्द्रों पर मतदान होगा. सासाराम में 52 मतदान केन्द्रों पर 31172 वोटर मतदान करेंगे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 7892 है. शिवसागर में 16 पैक्स के 51 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जहां 31201 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 8381 महिला वोटरों की संख्या है. कोचस के 13 पैक्सों के लिए 46 मतदान केन्द्र बने हैं. कोचस में 28538 वोटर मतदान करेंगे. महिला वोटरों की संख्या 8473 है.

Intro:Desk bihar
Report _ravi kumar /sasaram
Slug _
Bh_roh_01_pacs_election_bh10023


रोहतास में प्रथम चरण के होने वाले पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैंचुनाव कर्मी सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों की ओर रविवार को रवाना हो गए | पैक्स चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों पर धारा 144 दंड प्रक्रिया के निहित प्रावधानों को लागू किया गया है।

Body:दरसल जिले के सासाराम, शिवसागर व कोचस प्रखंड में सोमवार को पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के लिए चुनाव होगा। । सोमवार को सुबह सात बजे से शाम के तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। हर मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी ,दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारियों को मुस्तैद किया गया है। तीनों प्रखंडों में अलग-अलग जोन व सेक्टर बनाए गए हैं।
तीनों प्रखंडों के कुल 149 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। सासाराम में 52 मतदान केन्द्रों पर 31172 वोटर मतदान करेंगे। इसमें महिला वोटरों की संख्या 7892 है। शिवसागर में 16 पैक्स के 51 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 31201 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 8381 महिला वोटरों की संख्या है।
कोचस के 13 पैक्सों के लिए 46 मतदान केन्द्र बने हैं। कोचस में 28538 वोटर मतदान करेंगे। महिला वोटरों की संख्या 8473 है।
बाईट - मो जसुमुद्दीन (पीठासीन पदाधिकारी)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.