रोहतास: जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. समाज का हर वर्ग अपनी-अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए आगे बढ़ रहा है. ऐसे में बिहार राज्य प्रजापति के बैनर तले रोहतास जिला प्रजापति समाज के लोगो ने एक बैठक कर राजनीतिक भागीदारी के लिए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया.
'बिहार कुम्हार-प्रजापति समन्वय समिति' की बैठक
कुम्हार-प्रजापति समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष ने बताया कि डिहरी में मंगलवार को आयोजित 'बिहार कुम्हार-प्रजापति समन्वय समिति' की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कुम्हार-प्रजापति वर्ग के लोगों ने हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी उनके समाज को उचित राजनीतिक भागीदारी देगी प्रजापति समाज उनके साथ खड़ा रहेगा. साथ ही कहा कि इसके लिए लगातार सभी को इकट्ठा किया जा रहा है और राजनीतिक जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है.
राजनीतिक भागीदारी की मांग
बता दें कि प्रजापति समाज काफी पिछड़ा है. सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से इसमें प्रतिनिधित्व का अभाव है. ऐसे में कुम्हार-प्रजापति वर्ग भी अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है. कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एक साथ से राजनीतिक भागीदारी की मांग की. साथ ही कहा कि समाज में जितनी उनकी भागीदारी है. उन्हें उतनी हिस्सेदारी चाहिए. तभी इस पिछड़े समाज का उत्थान हो पाएगा. वहीं, इस मौके पर संगठन की मजबूती के लिए प्रखंड स्तरीय चुनाव भी कराया गया. जिसमें युवा वर्ग को संगठन की कमान सौंपी गई है.