रोहतास: लॉक डाउन फेज 2 का रोहतास पुलिस सख्ती से पालन करा रही है. इसी कड़ी में एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में डेहरी थाने की पुलिस ने शाम 6 बजे के बाद भी खुली दुकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने तीन दुकानों को सील कर दिया.
तीन दुकानकारों पर कार्रवाई
दरअसल निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुली रखने पर डेहरी इलाके के तार बंगला में पुलिस ने दो किराना दुकानों को सील कर दिया. साथ ही न्यू एरिया जोरा मंदिर के पास एक पान बीड़ी की दुकान को भी सील किया गया है. इस संबंध में एएसपी संजय कुमार ने बताया कि किराना दुकान को सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक ही खुले रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. लेकिन ये दुकानें रात 8 बजे तक खुली थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.
नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
एएसपी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी अलग-अलग इलाकों में 8 दुकानों को सील किया गया था. वहीं, चार दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई थी.