रोहतास: जिले के नासरीगंज में पुलिस लगातार अवैध शराब और शराब कारोबारियों की धर-पकड़ कर रही है. इसी क्रम में प्रशासन ने थाना क्षेत्र के सोन नदी के बीच डिल्ला पर अवैध देसी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की. जहां कच्चा महुआ से बनाया जा रहा देशी शराब और जावा महुआ के साथ उत्पादन सामाग्री को पुलिस ने नष्ट किया. वहीं, पुलिस को देख मौके से सभी शराब कारोबारी फरार हो गए.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब बनाने वाले कारोबारियों ने जमीन के अंदर बड़े-बड़े कैरी बैग में लगभग पच्चीस से तीस हजार लीटर अवैध रूप से जावा महुआ को छुपाकर रखा था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को जमीन से निकालकर नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पहुंचकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियीं ने जावा महुआ, अवैध शराब और शराब भट्टी को नष्ट कर दिया और सभी के खिलाफ छापेमारी चल रही है.
शराबबंदी के बाद भी धंधा चालू
बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बाद भी लगातार शराब का धंधा चल रहा है. वहीं, पुलिस को लगातार थाना क्षेत्र के हरिहरगंज, अमियावर समेत कई जगहों पर शराब का कारोबार करने की लगातार सूचना मिल रही थी. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी कर लगभग 25 से 30 हजार लीटर महुआ के जावा को नष्ट किया गया.