ETV Bharat / state

रोहतास: 900 लीटर महुआ के पास को पुलिस ने किया नष्ट - foreign wine siezed

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद लगातार तस्कर सक्रिय हैं. वहीं पुलिस भी इन पर कार्रवाई कर रही है. रोहतास पुलिस ने छापेमारी कर शराब बनाने में उपयोग किये जाने वाले पास को भारी मात्रा में नष्ट किया है.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:20 AM IST

रोहतास: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चितबिसाव और बघैला थाना क्षेत्र के श्रीनगर सुवरा टोला गांव के समीप काँव नदी तट पर छापेमारी अभियान चलाया गया. यह छापेमारी राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार और बघैला थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान के नेतृत्व में की गयी. इस अभियान के दौरान पुलिस ने 900 लीटर महुआ शराब निर्माण करने वाले पास को नष्ट किया.

गुप्त सूचना पर छापेमारी

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की राजपुर थाना क्षेत्र और बघैला थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शराब बनायी जा रही है. सूचना के आधार पर दोनों थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की इस दौरान वहां कोई तस्कर नहीं मिला. छापेमारी के दौरान शराब निर्माण करने वाले पास को श्रीनगर टोला से 500 लीटर और चितबिसाव काँव नदी तट से 400 लीटर प्राप्त जब्त किया. जिसे गढ्ढा खोदकर तत्काल नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- इंडो-नेपाल सीमा से 2700 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

"काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि बघैला थाना क्षेत्र के श्रीनगर सुवरा टोला व राजपुर थाना क्षेत्र के चितबिसाव गांव के काँव नदी तट पर शराब की धंधेबाजी की जा रही है." -संजय कुमार, थानाध्यक्ष

रोहतास: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चितबिसाव और बघैला थाना क्षेत्र के श्रीनगर सुवरा टोला गांव के समीप काँव नदी तट पर छापेमारी अभियान चलाया गया. यह छापेमारी राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार और बघैला थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान के नेतृत्व में की गयी. इस अभियान के दौरान पुलिस ने 900 लीटर महुआ शराब निर्माण करने वाले पास को नष्ट किया.

गुप्त सूचना पर छापेमारी

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की राजपुर थाना क्षेत्र और बघैला थाना क्षेत्र के कई इलाकों में शराब बनायी जा रही है. सूचना के आधार पर दोनों थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की इस दौरान वहां कोई तस्कर नहीं मिला. छापेमारी के दौरान शराब निर्माण करने वाले पास को श्रीनगर टोला से 500 लीटर और चितबिसाव काँव नदी तट से 400 लीटर प्राप्त जब्त किया. जिसे गढ्ढा खोदकर तत्काल नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- इंडो-नेपाल सीमा से 2700 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

"काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि बघैला थाना क्षेत्र के श्रीनगर सुवरा टोला व राजपुर थाना क्षेत्र के चितबिसाव गांव के काँव नदी तट पर शराब की धंधेबाजी की जा रही है." -संजय कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.