रोहतास(राजपुर): जिले की राजपुर पुलिस ने रविवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दौड़ करने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का थानाध्यक्ष संजय कुमार और राजपुर मुखिया प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
10 किलोमीटर तक हुई दौड़
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए यह मैराथन दौड़ का आयोजन प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवीयों के सहयोग से किया गया है. यह मैराथन दौड़ आमड़ी चौक से प्रारंभ कर थाना क्षेत्र के अंतिम सीमावर्ती क्षेत्र कुसुमहारा मोड़ तक हुई. जिसकी दूरी करीब 10 किलोमीटर है.
यह भी पढ़े: रोहतासः सड़क सुरक्षा पखवाड़े को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
विजेताओं को किया गया सम्मानित
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मैराथन दौड़ में प्रथम अभय आनंद, द्वितीय मोहन सिंह और तृतीय स्थान मुन्ना पासवान ने हासिल किया है. तीनों प्रतिभागियों को कप से नवाजा गया है. उन्होंने बताया कि दौड़ के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए कई प्रकार के निर्देश भी दिया गए.
प्रतिभागियों की सुरक्षा को लेकर कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए दौड़ने वाले प्रतिभागियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से हिमांशु यादव, अम्बुज सिंह, हैप्पी सिंह, सोनू सिंह, धनजी यादव, जोगेंद्र चौधरी, पूरी दूरी तक एस्कॉट करते रहे.