रोहतास: सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर रखा है. ऐसे में भी कुछ मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामला चेनारी थाना क्षेत्र का है.
नामजद प्राथमिकी दर्ज
दरअसरल थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते मंगलवार को लड़की के साथ गांव के ही युवक ने छेड़खानी की थी. जिससे लड़की काफी आहत हुई थी. घटना के बाद से वो असमंजस में थी कि इसकी शिकायत करे या नहीं. दो दिन बाद हिम्मत जुटाकर वो थाने पहुंची और जोखन सिंह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई.
आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. एसआई अनिल कुमार ने बताया कि लड़की ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.