रोहतास: जिले में बीते 6 नंबवर को काराकट इलाके में लूटपाट के क्रम में रिटायर फौजी की हुई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को बिक्रमगंज इलाके से गिरफ्तार किया है.
एसपी के निर्देश पर टीम गठित
एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर इस घटना के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि राधा मोहन सिंह नामक सेवानिवृत्त सेना के जवान और उनके बेटे को अपराधियों ने लूट पाट के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. इस घटना में रिटायर फौजी की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, बेटे को गंभीर रूप से चोट आई थी. जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था.
प्रेस ब्रीफिंग में दी जानकारी
वहीं, इस बाबत बिक्रमगंज के एसडीपीओ राज कुमार ने प्रेस ब्रीफिंग कर घटनाक्रम की जानकारी दी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने रिटायर फौजी पर जानलेवा हमला कर दिया था. जिस कारण उनकी मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटपाट के दौरान रिटायर सैनिक
और उनके बेटे से छिने रूपयों को भी बरामद किया हैं.